सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर जल्द ही गुड न्यूज आनेवाली है. कपल जल्दी ही अपने पहले बच्चे को वेलकम करने जा रहा है. सोनम कपूर ने खुद ये न्यूज़ सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है, जिसके बाद से उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं और उन्हें कांग्रचुलेट कर रहे हैं.
सोनम ने कुछ देर पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. सोनम ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है.
इन तस्वीरों में सोनम ब्लैक बॉडी हगिंग मोनोकोनी पहने लेटी हुई हैं और पति ने उनके बेबी बंप पर हाथ रखा हुआ है और कपल काफी खुश नजर आ रहा है. दोनों मुस्कुराते हुए कैमरा को पोज़ दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक हैप्पी नोट के साथ सोनम कपूर ने ये गुड न्यूज शेयर की है. उन्होंने लिखा, चार हाथ… जो तुम्हारी बेस्ट परवरिश करेंगे.. दो दिल, जो हर पल तुम्हारे लिए धड़केंगे… एक फैमिली, जो तुम पर हमेशा प्यार और सपोर्ट लुटायेगी… हम तुम्हें वेलकम करने के लिए बेताब हैं."
करीना कपूर, अनन्या पांडे, एकता कपूर, सोनम की बहन खुशी समेत कई सेलिब्रिटीज़ ने हार्ट इमोजी ड्राप करके सोनम और आनंद आहूजा को बधाई दी है. फैंस भी लगातार सोनम की पोस्ट को लाइक कॉमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा साल 2018 में विवाह के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद सोनम अपने पति के साथ लंदन में ही रहती हैं और अब शादी के तीन साल बाद वो पैरेंट बनने जा रहे हैं.
हालांकि पिछले साल जब सोनम इंडिया आई थीं, तब उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ खूब उड़ी थी, लेकिन बाद में सोंनम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया था.