Close

सितारों ने होली की मुबारकबाद कुछ इस ख़ूबसूरत अंदाज़ में दी.. देखें फोटोज़ और वीडियो.. (Photos: From Kareena Kapoor, Alia Bhatt To Amitabh Bachchan, Varun Dhawan Celebs Wished Holi In A Unique Way)

आज सभी टीवी और फिल्मी सितारों ने जमकर होली खेली और ख़ूबसूरत अंदाज़ में अपने फैंस को होली की बधाइयां भी दीं. अमिताभ बच्चन ने जहां जया बच्चन को टीका लगाते हुए प्यारी सी फोटो अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर की, तो वहीं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने परिवार के साथ धूमधाम से होली का लुत्फ़ उठाया.

https://www.instagram.com/p/CbPMpF3B5R5/?utm_medium=copy_link

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

कैटरीना की शादी की बाद पहली होली है. उन्होंने अपने सास-ससुर और देवर सनी कौशल के साथ जमकर होली खेली.

https://www.instagram.com/p/CbPJsautGAk/?utm_medium=copy_link

बाद में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दोनों ने कातिल अंदाज़ में दो बड़ी प्यारी सी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट शेयर कीं.

https://www.instagram.com/p/CbP4fTMoMRv/?utm_medium=copy_link

करीना कपूर, वरुण धवन, आलिया भट्ट, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनॉन, रितिक रोशन, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना, अनुपम खेर, ईशा देओल, हेमा मालिनी, मृणाल ठाकुर, रुपाली गांगुली, गुरमीत चौधरी, रेमो डिसूजा और टीवी के सितारों में दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय, अंकिता लोखंडे, करिश्मा तन्ना तमाम लोगों ने होली की मुबारकबाद दी. अनुपम खेर ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की अपार सफलता के साथ निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी के साथ होली सेलिब्रेट किया.

यह भी पढ़ें: तो इसलिए कृति सेनन के साथ अधिकांश एक्टर नहीं करना चाहते थे काम, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह (That's Why Most of The Actors did not Want to Work With Kriti Sanon, Actress Revealed Shocking Reason)

शिल्पा शेट्टी ने अपने बच्चों की होली खेलते हो बहुत प्यारी सी वीडियो शेयर की.

https://www.instagram.com/tv/CbPGNy8DyAR/?utm_medium=copy_link

आइए, तस्वीरों में देखते हैं सितारों के होली के रंगीन नज़ारों को…

यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली होली मना रहीं मौनी रॉय ने छुए पति सूरज नाम्बियार के पैर, तो यूज़र्स बोले- ऐसी पिक्चर भी पोस्ट करो जहां पति आपके पैर छूते दिखें, कुछ ने कहा- पति का सम्मान हमारी संस्कृति है! (Mouni Roy Celebrates First Holi After Wedding With Suraj Nambiar, Actress Touches Husband’s Feet, Users React)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article