एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में होली के मौके पर कपूर परिवार की होली सबसे ज्यादा खास और मजेदार होती थी. खासकर जब राज कपूर थे. उनके होली सेलिब्रेशन को भुला पाना किसी के लिए भी आसान नहीं. उनकी पार्टी में बॉलीवुड की करीब सारी बड़ी हस्तियां शामिल होती थीं और जमकर मस्ती होती थी. आज के समय में भले ही ये पार्टी नहीं होती, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में इस पार्टी को हमेशा याद किया जाता है. ऐसे में इस बार के होली के मौके पर नीतू कपूर ने राज कपूर की होली का एक अनदेखा वीडियो शोयर किया है, जिसे देखना वाकई में दिलचस्प है.
नीतू कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "जब हम लोग कंप्लीट थे, जब प्यार की गर्मी थी. हैप्पी होली." इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राज कपूर होली के खास मौके पर फुल मस्ती के मूड में हैं. वीडियो में राज कपूर के अलावा शम्मी कपूर, उनकी पत्नी नीला देवी, रिशि कपूर, नीतू कपूर, कृष्णा राज कपूर और नीतू कपूर की गोद में रिद्धिमा और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वीडियो में राज कपूर डांस करते भी दिख रहे हैं. देखें वीडियो -
इस वीडियो में राज कपूर ने ही अपनी आवाज दी है. यानी कि वीडियो का वॉइस ओवर राज कपूर ने किया है. गौरतलब है कि साल 1988 में राज कपूर के निधन के बाद से होली की ये पार्टी बंद हो गई. अब ना तो शम्मी कपूर रहे, ना शशी कपूर, ना राजीव कपूर और ना ही रिशी कपूर रहे. लेकिन कपूर परिवार इस होली को कभी नहीं भूल सकता. वहीं करिश्मा कपूर ने भी होली के खास मौके पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अपनी मां बबीता और पिता रणधीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं.
वहीं नीतू कपूर की बात करें तो वो दोबारा से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. वो जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगी. बता दें कि ये पहला मौका है जब नीतू कपूर अपने पति रिशि कपूर के बजाय किसी दूसरे एक्टर के अपोजिट फिल्म में दिखाई देंगी. इसी साल उनकी ये फिल्म रिलीज होने वाली है.