काजल अग्रवाल जल्दी ही मां बननेवाली हैं. इन दिनों वो अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी पीरियड में काजल सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी शॉवर की भी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था.
एक बार फिर काजल अग्रवाल ने मैटरनिटी शूट करवाया है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. काजल ने मैटरनिटी शूट की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें ब्लैक लॉन्ग ड्रेस में काजल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
लुक की बात करें तो काजल अग्रवाल ने ब्लैक गाउन में बालों को खुला रखा है और लाइट मेकअप में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है.
इसके अलावा काजल ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें व्हाइट टॉप और ब्लैक स्कर्ट में पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं.
इससे पहले भी काजल ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनके पति किचलू गौतम भी नज़र आ रहे हैं जो उनको प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं.
काजल अग्रवाल की मैटरनिटी शूट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट करके खूब प्यार बरसा रहे हैं.
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू संग इंटीमेट वेडिंग की थी. नए साल के मौके पर उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी.