Close

साउथ इंडियन डेज़र्ट: उन्नीअप्पम (South Indian Dessert: Unniyappam)

चलिए आज खाने में कुछ नया ट्राई करते हैं यानी कि स्वादिष्ट, मज़ेदार और क्रिस्पी उन्नीअप्पम (Unniyappam) … सामग्री:
  • 1 कप चावल (भिगोया हुआ)
  • 2 केले (कटे हुए)
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • 3/4 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2-2 टेबलस्पून कद्दूकस किया हुआ नारियल और पानी
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • चुटकीभर नमक
  • घी (सेंकने के लिए)
विधि:
  • चावल का पानी निथार लें.
  • मिक्सी में चावल, केला और इलायची पाउडर डालकर पीस लें.
  • एक पैन में गुड़ और 2 टेबलस्पून पानी लेकर गुड़ को एक उबाल आने तक पिघलाएं.
  • थोड़ा ठंडा होने पर गुड़ का सिरप छान लें और चावल के पेस्ट में मिलाएं.
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल, बेकिंग पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह फेंट लें.
  • अप्पम मोल्ड में घी लगाकर चिकना कर लें.
  • घोल डालकर धीमी आंच दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ज़ायका: क्रिस्पी अनियन रवा डोसा (South Indian Zayka: Crispy Onion Rawa Dosa)

Share this article