Close

‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता श्रद्धा आर्य ने दीपिका पादुकोण लुक में शेयर की तस्वीरें, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार(Kundali Bhagya Actress Shraddha Arya Shares Pics in Deepika Padukone Look, Sets Internet On Fire)

टेलीविजन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' से हर घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. शो में प्रीता बनकर वह सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. श्रद्धा अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करती रहती हैं. कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंधी श्रद्धा शादी के बाद से ही अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. उनके फैंस को उनका देसी अवतार बहुत पसंद आता है. इस बीच एक बार फिर श्रद्धा ने ट्रेडिशनल अवतार में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो दीपिका पादुकोण के लुक में नज़र आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं.

दरअसल श्रद्धा आर्या ने शो में ऑनस्क्रीन ससुर महेश लूथरा के जन्मदिन के लिए दीपिका पादुकोण का लुक अपनाया है, जिसमें वो 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण के शांति प्रिया वाले रेट्रो लुक में नज़र आएंगी.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

'शांति प्रिया' दीपिका पादुकोण के लुक में श्रद्धा आर्या पिंक आउटफिट में नजर आ रही हैं. ज्वेलरी से लेकर हेयर एक्सेसरीज तक उन्होंने दीपिका का लुक कॉपी करने में कोई कमी नहीं रखी है और फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद भी आ रहा है. उनकी इन तस्वीरों को दो लाख से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

श्रद्धा ने दीपिका लुक में जमकर पोज़िंग की और इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फैंस भी उनकी तुलना दीपिका पादुकोण से कर रहे हैं.

फैंस श्रद्धा आर्या के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आप 'ओम शांति ओम' की दीपिका पादुकोण से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं।" तो दूसरे यूजर ने लिखा, "करण की प्रीता और ओम की शांति…"

फैंस ही नहीं, श्रद्धा के ऑनस्क्रीन देवर यानी अभिषेक कपूर ने भी उनकी इन तस्वीरों पर हार्ट शेप इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिए हैं.

Share this article