ऊँ नमः शिवाय कहते हुए आज हर किसी ने भगवान शिव को याद किया.. देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना की. शिवजी की स्तुति के साथ सभी ने प्रार्थनाएं कीं. फिल्मी हस्तियों से लेकर टीवी सितारों तक तमाम शख्सियतों ने भगवान शंकर की आराधना की.
खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ अपने घर में शिवजी की पूजा की. उन्होंने ऊँ नमः शिवाय और हर हर महादेव की गूंज के साथ सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. उनके घर में संगमरमर के बने शिव की सफ़ेद मूर्ति बेहद अद्भुत लग रही थी.
सारा अली खान भी मंदिर, गुरुद्वारे, दरगाह सब जगह पूजा-अर्चना करती रहती हैं. उन्होंने भी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में शिवलिंग के साथ की तस्वीरें साझा करते हुए जय भोलेनाथ और हैप्पी महाशिवरात्रि कहा.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
बेहतरीन अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हर हर महादेव और हैप्पी महाशिवरात्रि कहते हुए अपने घर के छोटे से प्यारे से मंदिर में पूजा करते हुए उनकी तस्वीर साझा की.
अमिताभ बच्चन ने हर हर महादेव... के साथ एक ज़बरदस्त वीडियो शेयर किया..
अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी शिवजी अद्भुत मूर्ति को साझा करते हुए सभी के लिए प्रार्थना की. उन्होंने यह भी बताया कि आज के दिन कितने ही लोग निर्जल व्रत भी रखते हैं और अगले दिन ही ख़ास समय पर अपने उपपास को तोड़ते हैं.
एक्टर अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिवजी की भव्य आकृति के साथ शिवजी की स्तुति में इन शब्दों को कहा…
एक्टर कुणाल खेमू ने पत्नी सोहा अली खान, बेटी इनाया और पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक करते हुए घर में पूजा की. उन्होंने लाजवाब तरीक़े से शंख भी बजाया और उनके इस अंदाज़ को पत्नी सोहा टकटकी लगाए देखती रहीं. बेटी इनाया ने भी शिवजी को जल अर्पित किया. एक खूबसूरत माहौल में पूरा परिवार मानो शिवमय हो गया हो.
शिल्पा शेट्टी ने ऊँ नमः शिवाय कहते हुए महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देने के साथ प्रार्थना की कि शिवजी सभी के परिवार पर अपनी कृपा बनाए रखें और सब के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे. उनकी बहन शमिता शेट्टी ने भी हैप्पी महाशिवरात्रि कहते हुए सभी को भगवान शिव प्रेम, शांति और शक्ति प्रदान करें प्रार्थना की.
टीवी स्टार दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने शिवजी के स्तुति की वीडियो अपनी ख़ूबसूरत तस्वीर के साथ साझा की. साथ ही उनके इंस्टाग्राम स्टोरी में पति विवेक दहिया के साथ की कई दिलचस्प तस्वीरें, जिसमें दोनों शिव-पार्वती बने हुए हैं शेयर की.
विवेक दहिया ने भी शिवजी के रुप को दर्शाते हुए लाजवाब फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने महादेव के सृष्टि और विध्वंस से जुड़ी जीवन यात्रा का भी उल्लेख किया.
एक्ट्रेस मौनी रॉय शिव भक्त है यह सभी जानते हैं. वे योगी सद्गुरुजी को भी बेहद मानती हैं. उनके ही आश्रम की शिवजी की कई मूर्तियों व शिव लिंग के साथ पूजा-आराधना करती हुई नज़र आईं. शिवलिंग के पास दीये जलाते हुए भी उन्होंने वीडियो शेयर किया. ढेरों शिवलिंग की पूरे भक्ति भाव के साथ मौनी ने पूजा की.
रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी हर साल की तरह इस साल भी पनवेल के शिवलिंग मंदिर में पत्नी के साथ अपने आराध्य देव शिव की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
Photo Courtesy: Instagram