Link Copied
Fresh! फिर आ गया ‘कमांडो’ 2! (Commando 2 trailer out)
काले धन के खिलाफ़ अब विद्युत जामवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. जी हां विद्युत एक बार फिर कमांडो बने हैं. 2013 की फिल्म कमांडो की सिक्वल कमांडो 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और एक बार विद्युत कई ख़तरनाक स्टंट्स करते नज़र आ रहे हैं. फिल्म में विद्युत के अलावा ईशा गुप्ता और अदा शर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म 3 मार्च को रिलीज़ होगी. देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=gO4ZIgHOR50&feature=youtu.be