रूबीना दिलैक ने इन दिनों अपने सुपर हॉट देसी अवतार से सबको दीवाना बना रखा है. कुछ रोज़ पहले ही वो वाइट साड़ी में क़हर ढ़ा रही थीं और अब उन्होंने ब्रालेट पहन एक और सिज़लिंग फोटो शूट कराया है.
रूबीना ने पारदर्शी पर्पल साड़ी पहनी है हुई है और ब्लैक एंड वाइट का हॉट ब्रालेट. रूबी वाक़ई काफ़ी क्लासी और एलीगेंट लग रही हैं पर साथ ही वो हॉटनेस का तड़का भी लगा रही हैं.
रूबी के बाल खुले हैं और उन्होंने वाइट-सिल्वर पर्ल के डैंग्लिंग हूप्स कानों में पहने हैं. रूबी का ये लुक सेलेब्स के साथ-साथ फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है और उनकी इन वायरल तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उनको माय वर्ल्ड कह रहा है तो कोई गॉर्जियस, किसी ने उनको कहा एक और मास्टरपीस, तो किसी ने कहा ऊपरवाला आपको हर ख़ुशी दे…
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
रूबीना ने अपनी इन स्टनिंग पिक्चर्स पर कैप्शन डाला है- कुछ ख़ास है… वाक़ई ख़ास तो रूबी का ये लुक है जो सबकी तारीफ़ बटोर रहा है.