Close

करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी के सख्त खिलाफ थे बिपाशा बसु के घरवाले, इस बात को लेकर जताई थी आपत्ति (Bipasha Basu’s Family Was Strongly Against Marriage With Karan Singh Grover, Had Raised Objections About This)

बी-टाउन के रोमांटिक कपल्स का जब भी ज़िक्र होता है, बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर का नाम ज़रूर लिया जाता है. जी हां, अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री और जबरदस्त बॉन्डिंग के चलते सुर्खियों में रहने वाले बिपाशा और करण बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. भले ही बिपाशा और करण ने धूमधाम से शादी की हो, लेकिन दोनों की शादी एक नॉर्मल शादी से काफी अलग थी. दरअसल, बिपाशा के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले करण सिंह ग्रोवर का दो बार तलाक को चुका था. ऐसे में जब बिपाशा ने अपनी फैमिली वालों को करण के बारे में बताया को उनके परिवार वाले इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे और उन्होंने करण के दो बार तलाकशुदा होने को लेकर आपत्ति जताई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दो बार तलाक हो जाने के कारण बिपाशा के लिए भी समाज और घरवालों को करण के साथ शादी के लिए मनाना काफी मुश्किल लग रहा था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके माता-पिता ने करण के साथ शादी पर आपत्ति जताई थी, उन्हें लगता था कि वो पहले ही दो बार तलाक ले चुके हैं और बिपाशा के साथ भी शायद वो शादी न निभा पाएं. हालांकि बिपाशा ने जैसे-तैसे अपनी फैमिली को करण के लिए मना ही लिया और फिर साल 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर कैटरीना ने विक्की संग शेयर की रोमांटिक तसवीर, लिखा- आप मुश्किल वक्त को बेहतर बनाते हैं(Katrina Kaif drops romantic pics with Vicky Kaushal, says- you make difficult moments better)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिपाशा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आपत्ति जताए जाने के बावजूद उन्होंने कैसे अपने माता-पिता को करण के साथ शादी के लिए राज़ी कर लिया. बिपाशा ने करण संग शादी पर अपने माता-पिता की आपत्ति पर खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा था कि किसी की शादी का टूटना यह साबित नहीं करता है कि वो इंसान गलत है. ऐसे में अगर किसी की शादी टूट जाती है तो हमें उस इंसान की आलोचना नहीं करनी चाहिए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता को समझाते हुए कहा कि उनका किसी और के साथ जो रिलेशनशिप था वो करण सिंह ग्रोवर की टूटी हुई शादियों से बहुत लंबा था. ऐसे में करण के तलाक को लेकर उसे गलत कैसे समझा जा सकता है. बिपाशा ने यह भी कहा कि कभी-कभी रिश्ता खत्म होने से दिल भी टूट जाता है, लेकिन फिर समय के साथ चीज़ें बेहतर हो जाती हैं. आपके जीवन में चीज़ें हमेशा किसी न किसी कारण से होती हैं. यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन को अपना दामाद नहीं बनाना चाहते थे स्नेहा रेड्डी के पिता, जानें कैसे हुए दोनों की शादी के लिए राज़ी (Sneha Reddy’s Father Was Not Agree to Accept Allu Arjun As His Son-in-Law, Know How He Got Ready for Their Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, माता-पिता की आपत्ति के बावजूद बिपाशा ने अपनी कोशिश की और उन्हें करण के साथ अपनी शादी के लिए मना लिया. एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद दोनों अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं. बता दें कि बिपाशा के साथ शादी करने से पहले करण सिंह ग्रोवर ने श्रद्धा निगम से पहली बार शादी की थी और दूसरी बार उन्होंने जेनिफर विंगेट से शादी की थी, लेकिन दोनों के साथ ही उनका तलाक हो गया. बिपाशा से उनकी मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई थी.

Share this article