Close

लघुकथा- पराई (Short Story- Parai)

बुआ ने कहा, "तो आओ, सुनो वो जो बैठे हैं ना, वो देखो, गौर से… सुनो सबका नाम ले रहे हैं तुम्हारे पापा का, चाचा का, सारे चचेरे भाई-बहनों का. दो बार, तीन बार, पर मेरा एक बार भी नहीं."
सुमि ने पूछा, "क्यों?"
तो जवाब किसी बुज़ुर्ग महिला के कंठ से निकला और पूरे कमरे में गूंजा.

बुआ को देखते ही आठ साल की सुमि उसके पास गई और लिपट गई.
बोली, "बुआ, कल रात दादी आपको ख़ूब याद करके दुनिया से चली गई." फिर कुछ रुक कर बोली, "और हां बुआ, आप सुनो, ये पूजाघर मत छूना और वो प्याज़-लहसुन है ना वो भी मत खाना."
सब सुनकर बुआ बोली, "सुमि, यह नियम मेरे लिए बिल्कुल भी नहीं हैं. मैं इस घर की नहीं."


यह भी पढ़ें: पराए होते बेटे, सहारा बनतीं बेटियां ( Are theirs sons, daughters evolving resort)

"हैं… क्यों बुआ?" सुमि हैरत से देखने लगी.
बुआ ने कहा, "तो आओ, सुनो वो जो बैठे हैं ना, वो देखो, गौर से… सुनो सबका नाम ले रहे हैं तुम्हारे पापा का, चाचा का, सारे चचेरे भाई-बहनों का. दो बार, तीन बार, पर मेरा एक बार भी नहीं."
सुमि ने पूछा, "क्यों?"
तो जवाब किसी बुज़ुर्ग महिला के कंठ से निकला और पूरे कमरे में गूंजा.
"बेटी तो पराई है. वो कभी अपनी नहीं होती, इसलिए यहां शोकवाले नियम उसके लिए कतई नहीं."
सुमि ने यह सुनकर बुआ का हाथ और ज़ोर से थाम लिया. वो महज़ आठ साल की थी, पर इतनी भी छोटी नहीं थी कि अपना भविष्य न भांप सके.


यह भी पढ़ें: संपत्ति में हक़ मांगनेवाली लड़कियों को नहीं मिलता आज भी सम्मान… (Property For Her… Give Her Property Not Dowry)

एक सेकंड में वो अपने आनेवाले बीस साल बाद का दृश्य याद करके सिहर उठी.

- पूनम पांडे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Share this article