सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह से बेहद जुड़ी हुई हैं. उन्हें अक्सर मां के साथ कभी ख़ूबसूरत जगहों, तीर्थ यात्रा पर तो कभी ख़ास स्थानों पर देश-विदेश में घूमते-फिरते देखा जाता रहा है. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां के साथ की कई ख़ूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. आज अपनी मां अमृता के जन्मदिन पर भी सारा ने उनके साथ कई कोलाज़ तस्वीरें शेयर कीं. हर तस्वीर में एक तरफ़ सारा का मुस्कुराता भाव-भंगिमाओं के साथ चेहरा है, तो दूसरी तरफ उनकी मां अमृता का. और हर तस्वीर कहती है कि जैसी मां वैसी बेटी. मां-बेटी के रूप और एक्सप्रेशन मैं इतनी साम्यता है कि सारा अपनी मां का प्रतिरूप हैं इसमें कोई दो राय नहीं.
इन तस्वीरों के साथ सारा ने अपनी मम्मी को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावुक और प्यारभरी बातें भी लिखीं. उन्होंने कहा कि हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मॉमी… इसके साथ उन्होंने एक लव का इमोजी भी शेयर किया फिर कहती हैं- आप मुझे हमेशा आईना दिखाती हो… कहने का तात्पर्य है कि सही-गलत की पहचान कराना यानी कहां सारा सही हैं, क्या ग़लत है, क्या उन्हें करना चाहिए, क्या नहीं… इसकी सलाह और सीख अमृता हमेशा सारा को देती रहती हैं… और इसी का ज़िक्र उन्होंने अपने इस इमोशनल नोट में किया है.
साथ ही उन्होंने इसके लिए मां को धन्यवाद भी कहा… वे उनकी ताक़त, उनकी दुनिया, सब कुछ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मां आप मुझे हमेशा उत्साहित और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं. इसी के साथ वे मां से वादा भी करती हैं कि वे हमेशा कड़ी मेहनत करने की कोशिश करेंगी, जिससे उन्हें ख़ुशी मिले और गर्व महसूस हो…
सारा अली खान अक्सर अपने इंटरव्यू में भी अपनी मां का ज़िक्र करती रही हैं. साथियों से उनसे जुड़ी कई भावुक बातें भी करती हैं. उन्होंने एक बार तो यहां तक कह दिया था कि वह उसी शख़्स से शादी करेंगी, जो उन्हें उनकी मां के साथ स्वीकार करेगा. कहने का तात्पर्य यह है कि या तो वह बंदा घर जमाई बन जाए या फिर वह जहां भी रहेंगी, तो उनकी मां भी उनके साथ रहेगी… इस कदर जुड़ाव है उनका अपनी मां के साथ. उन्होंने मां को लेकर ख़ुद से कमिटमेंट किया है कि वह ज़िंदगीभर अपनी मां का साथ देंगी, क्योंकि उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया है. जीवन के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वे चाहती हैं कि आगे की ज़िंदगी उनकी मां की ख़ूबसूरत और बेहतरीन रहे.
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी मां अमृता के साथ की कोलॉज फोटो डालकर उनके 'आईना' फिल्म के गाने…
और अमृता सिंह की सनी देओल के साथ की पहली फिल्म 'बेताब' के गाना जब हम जवां होंगे… के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जो बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.
अमृता सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! देखते हैं मां-बेटी की लाजवाब तस्वीरों को…
Photo Courtesy: Instagram