Close

पेशे से बिज़नेसमैन हैं टीवी की इन टॉप एक्ट्रेसेस के लाइफ पार्टनर, लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर मौनी रॉय तक के नाम शामिल (These Top TV Actresses Have Married to Businessman, Names From Ankita Lokhande to Mouni Roy Are Included in This List)

वेडिंग सीज़न में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक के कई सेलेब्रिटीज़ शादी के बंधन में बंधकर अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत कर चुके हैं. खासकर, बात करें छोटे पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्रियों की तो हाल ही में शादी के बंधन में बंधी करिश्मा तन्ना और मौनी रॉय इन दिनों अपने हनीमून फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. इनके अलावा टीवी इंडस्ट्री की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने पहले अपने ही को-स्टार से दिल लगाया था, लेकिन ब्रेकअप के बाद उन्होंने इंडस्ट्री के बाहर अपने लिए लाइफ पार्टनर को चुना. आज हम आपको टीवी की उन टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लाइफ पार्टनर बिज़नेसमैन हैं. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे से लेकर मौनी रॉय तक के नाम शामिल हैं.

अंकिता लोखंडे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. अंकिता फिलहाल अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को पति के साथ एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: PHOTOS: शादी के बाद खास अंदाज में करिश्मा तन्ना ने निभाई गृह-प्रवेश की रस्म, पिंक बनारसी साड़ी में लगीं गज़ब की खूबसूरत(Karisma Tanna Stuns In Pink Banarasi Saree At Griha Pravesh Ceremony With Varun Bangera, See Photos)

मौनी रॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की सबसे खूबसूरत नागिन मौनी रॉय को भी उनका हमसफर मिल गया है. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में दुबई बेस्ट बिज़नेसमैन सूरज नांबियार से शादी की है. सूरज से रिलेशनशिप में आने से पहले मौनी रॉय एक्टर मोहित रैना को डेट कर रही थीं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद मौनी की ज़िंदगी में सूरज नांबियार आए और अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं.

करिश्मा तन्ना

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार करिश्मा तन्ना भी हाल ही में अपने बिज़नेसमैन बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली करिश्मा तन्ना के पति वरुण पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं और दुबई में उनका बिज़नेस है.

दृष्टि धामी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में अपनी बेमिसाल एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने भी अपने लिए इंडस्ट्री के बाहर से पार्टनर ढूंढा है. दृष्टि ने नीरज खेमका से शादी की है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं.

नेहा पेंडसे

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘भाभी जी घर पर हैं’ में गोरी मैम के तौर पर नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने भी अपने लिए इंडस्ट्री के बाहर से जीवनसाथी चुना है. नेहा पेंडसे ने शार्दुल सिंह ब्यास के साथ शादी की है, जो कि पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. नेहा भी अपने पति के साथ मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर रुबीना दिलैक तक, जब टीवी के इन सितारों ने ठुकरा दिए हिट शोज़ के ऑफर (From Divyanka Tripathi to Rubina Dilaik, When These TV Stars Rejected offers of Hit Shows)

नेहा मर्दा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस नेहा मर्दा को भी एक बिज़नेसमैन में अपना लाइफ पार्टनर मिला. हालांकि एक्ट्रेस की शादी अरेंज मैरिज थी, लेकिन उनके पति पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. नेहा टीवी के कई सीरियल्स में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं.  

Share this article