Close

PHOTOS: शादी के बाद खास अंदाज में करिश्मा तन्ना ने निभाई गृह-प्रवेश की रस्म, पिंक बनारसी साड़ी में लगीं गज़ब की खूबसूरत(Karisma Tanna Stuns In Pink Banarasi Saree At Griha Pravesh Ceremony With Varun Bangera, See Photos)

टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना आखिरकार अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रंड वरुण बंगेरा के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. दोनों ने 5 फरवरी को मुंबई में शानदार तरीके से शादी रचाई. शादी की इनसाइड फोटोज और वीडियोज़ इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं.

फिलहाल न्यूली मैरिड कपल मौनी रॉय और सूरज नांबियार एक दूसरे संग खूबसूरत टाइम स्पेंड कर रहे हैं. ग्रैंड वेडिंग के बाद अब करिश्मा की खास अंदाज में गृह प्रवेश की रस्म हुई, जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और जिनपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

गृहप्रवेश की रस्म निभाते हुए करिश्मा काफी खुश नजर आ रही हैं. गृहप्रवेश करते हुए करिश्मा की सास ने उन्हें खास अंदाज में वेलकम किया.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तन्ना अपने पति वरुण बंगेरा के साथ अपने ससुराल में गृह प्रवेश कर रही हैं और उनकी सासू मां उनका स्वागत कर रही हैं. नई बहू को वेलकम करते हुए करिश्मा को उनकी सासू मां ने गिफ्ट भी दिया.

गृहप्रवेश के लिए करिश्मा तन्ना ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी सिलेक्ट की थी, जिसमें वो खूब जंच रही हैं. मांग में सिंदूर, माथे पर रेड बिंदी, कानों में झुमके और हैवी ज्वेलरी पहने न्यूली मैरिड करिश्मा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, करिश्मा के पति वरुण बंगेरा ने मस्टर्ड कलर के कुर्ते के साथ व्हाइट पायजामा पहना था.

पिंक साड़ी पर लाइट मेकअप और ओपन हेयर में करिश्मा तन्ना के चेहरे से किसी की नज़र ही नहीं हट रही है.

इसके अलावा करिश्मा तन्ना ने ससुराल में पहली रसोई की रस्म भी निभाई, जिसमें हलवा बनाते हुए एक वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

बता दें कि करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग सात फेरे लिए थे. इससे पहले करिश्मा और वरुण ने पिछले साल नवंबर में एक हश-हश समारोह में सगाई करने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद करिश्मा ने वरुण के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.

Share this article