एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की आज शादी होनेवाली है और कुछ दिनों से उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब छाए हुए हैं. उनके फैंस और लोगों को ख़ूब पसंद भी आ रहे हैं. उन्होंने हल्दी की और मेहंदी की एक से एक ख़ूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं. बहुत प्यारी लग रही हैं करिश्मा इन तस्वीरों में. आज उन्होंने वेडिंग सेरिमनी का वीडियो शेयर किया है, जो की मेहंदी की रस्म की है, जो बेहद लाजवाब और मज़ेदार है. इसमें करिश्मा अपने होनेवाले पति वरुण बंगेरा के साथ ख़ूब मस्ती में झूम रही हैं. दोनों की लव केमिस्ट्री देखते ही बनती है. करिश्मा तन्ना ने मंगेतर वरुण के साथ की अपनी मेहंदी की इस लव स्टोरी को एपिक स्टोरीज़ टाइटल के साथ शेयर किया, महागाथा-सी मेहंदी की संगीतमय कहानी साझा की.
जहां करिश्मा अपनी सहेलियों व दोस्तों के साथ जमकर डांस कर रही हैं, वहीं वरुण भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. इसमें कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस भी एक अलग अंदाज़ में दोस्तों के साथ मस्ती में झूमते-नाचते नज़र आते हैं. बैकग्राउंड में बारिशों की जैसी तुम आती हो… गाना बेहद ख़ूबसूरत समा बांध रहा है. वाकई में करिश्मा का अंदाज़ रिमझिम सावन जैसा ही है… वे अपनी शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
वीडियो के अंत में एक चौंकाने वाली बात हो जाती. जब उनके मंगेतर वरुण उन्हें छोड़ कर आगे बढ़ जाते हैं और वे चौंक जाती हैं. यह सिचुएशन जान-बूझकर डाली गई है या वाक़ई में ऐसा कुछ हुआ था, यह तो आगे ही पता चल पाएगा. लेकिन वरुण का साथ होते फिर करिश्मा को अकेला छोड़ आगे बढ़ जाना और करिश्मा को चौंक कर पुकारना कुछ अलग ही कहानी कहता है और इस वीडियो को लेकर उत्सुकता पैदा करता है.
वीडियो में पीले रंग के लिबास में करिश्मा ग़जब की ख़ूबसूरत लग रही हैं और वरुण भी लाल कुर्ते में हैंडसम लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी बहुत ही सुंदर लग रही है. उनकी मेहंदी के सेरिमनी को मज़ेदार और लाजवाब बनाने में अपनों का और दोस्तों का बेहद साथ रहा.
करिश्मा ने अपने पेट कोको के साथ की भी कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने उसे अपना प्यार, ज़िंदगी, बेटा सब कुछ कहा और यह ज़ाहिर किया कि कोको उनकी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा है. कोको वाकई में इतना प्यारा डॉगी है कि जिसे देखकर किसी को भी प्यार हो जाए. क्यूट सा कोको हर किसी को आकर्षित करता है.
करिश्मा कोको को कभी दुलारती हैं, प्यार करती हैं, तो कभी अपने गोद में लेकर, अपने पैरों के पास मेहंदी के साथ कई तेरी तरह की खूबसूरत तस्वीरें खिंचवाते हैं. उनके शेयर किए गए इन तस्वीरों को कोको को लेकर उनका बेइंतहा प्यार झलकता दिखाई देता है.
करिश्मा तन्ना के वेडिंग सेरिमनी के मेहंदी के वीडियो और उनके पेट कोको के साथ की लाजवाब तस्वीरों को देखते हैं.
करिश्मा तन्ना ने कई की रियालिटी शोज़ किए हैं, जिनमें नच बलिए, झलक दिखला जा और ख़तरों के खिलाड़ी विशेष रहे. वे ख़तरों के खिलाड़ी की विजेता भी रही हैं. इसके अलावा उन्होंने सूरज पर भारी मंगल फिल्म में काम किया है. रणबीर कपूर के साथ फिल्म संजू में भी दिखाई दी थीं. करिश्मा को शादी की बहुत-बहुत बधाई! जल्द ही उनकी वेडिंग सेरिमनी की और भी तस्वीरों को लेकर हाज़िर होंगे.
Photo Courtesy: Instagram