टीवी की सबसे खूबसूरत नागिन मौनी रॉय के बाद अब टीवी की एक और नागिन करिश्मा तन्ना भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. करिश्मा तन्ना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग शादी की तैयारियां शुरू भी कर दी हैं. उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
करिश्मा तन्ना की हल्दी सेरेमनी गोवा में चल रही है, जिसकी कुछ तस्वीरें शेयर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वो अपने होने वाले पति वरुण बंगेरा संग हल्दी की रस्म निभाती नजर आ रही हैं. अपनी हल्दी की रस्म निभाते हुए करिश्मा बेहद खुश लग रही हैं.
हल्दी फंक्शन के लिए करिश्मा ने अपना लुक बेहद सिंपल रखा था, लेकिन सिंपल लुक में भी वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं. हल्दी फंक्शन के लिए उन्होंने व्हाइट और गोल्डन कलर का सूट सिलेक्ट किया था, जिसके साथ ही उन्होंने व्हाइट कलर की फ्लावर ज्वेलरी पहनी थी. वहीं वरुण ने भी व्हाइट कलर का कुर्ता पहना था.
हल्दी फंक्शन के बाद आज यानी 4 फरवरी को मेहंदी फंक्शन होगा और 5 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
बता दें कि पेशे से बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से करिश्मा तन्ना की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी, जिसके बाद दोनों डेट करने लगे थे. काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल नवंबर में करिश्मा ने सगाई की थी. इसके बाद उन्होंने सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर थी कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है.