- 8 इडली
- 5 टेबलस्पून हरी चटनी
- 3-3 प्याज़ और टमाटर (गोलाई में कटे हुए)
- 2 कप कटी और उबली हुई मिक्स वेजीटेबल
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून ब्रेड क्रंब्स
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
- पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
- सारे पाउडर मसाले, नमक और उबली हुई सब्ज़ी डालकर 2 मिनट तक भून लें.
- आंच बंद कर दें.
- ठंडा होने पर ब्रेड क्रंब्स और हरा धनिया मिलाकर टिक्की बनाएं.
- गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इडली को सुनहरा होने तक फ्राई करें.
- ध्यान रहे कि इडली बाहर से क्रिस्पी हो और अंदर से नरम हो.
- आंच से उतारकर दो इडली पर चटनी लगाएं.
- एक इडली पर टिक्की, टमाटर और प्याज़ के स्लाइस रखकर चटनी लगी दूसरी इडली रख दें.
- सारे बर्गर इसी तरह से बना लें.
- टूथपिक लगाकर सर्व करें.
Link Copied