मौनी रॉय अपने वेडिंग ऐल्बम की अनसीन पिक्चर्स अब तक शेयर कर रही थीं लेकिन अब उन्होंने नई तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें वो वाक़ई शर्माई-सकुचाई सी नई नवेली दुल्हन लग रही हैं.
मौनी ने हाल ही में अपने बॉय फ्रेंड सूरज नांबियार संग गोवा में सात फेरे लिए हैं और अब उनका बेहद खूबसूरत लुक सामने आया है. मौनी ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स में लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई है और गले में नौलखा हार, कान में हेवी झुमके हैं और मांग में सिंदूर है.
मौनी के हाथों में मेहंदी लगी हुई है, उन्होंने डार्क काजल लगाया हुआ है और नज़रें झुकाई हुई हैं. अन्य तस्वीरों में मौनी ने बाल खुले रखे हैं और अलग-अलग पोज़ दिए हैं. मौनी ने पति देव सूरज संग भी तस्वीरें शेयर की हैं…