Close

कपिल शर्मा ने सेलिब्रेट किया बेटे त्रिशान का फर्स्ट बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की क्यूट फोटोज़(Kapil Sharma celebrates first birthday of his son Trishaan, Shares cute PICS)

कपिल शर्मा के बेटे त्रिशान एक साल के हो गए हैं. कपिल शर्मा ने बेटे का पहला बर्थडे फैमिली के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.

कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बेटे त्रिशान के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें क्यूट लिटिल त्रिशान की फर्स्ट फोटोशूट की हैं. कपिल शर्मा की पोस्ट देखकर लग रहा है कि उन्होंने बेटे का फोटो शूट करवाया है.

पोस्ट की हुई तीन तस्वीरों में एक मे त्रिशान मुस्कुराते हुए बेहद क्यूट लग रहे हैं. त्रिशान की दूसरी तस्वीर बीच थीम पर आधारित लग रही है, जबकि तीसरी तस्वीर में वो टेडी बेअर्स के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.

एक तस्वीर में त्रिहान बहन अनायरा के साथ खेलते हुए बहुत खुश नजर आ रहे हैं.

जबकि अन्य दो तस्वीरों में से एक मे अनायरा और त्रिशान, दादी की गोद में दिखाई दे रहे हैं और एक तस्वीर में कपिल शर्मा और गिनी चतरथ दोनों बच्चों के साथ नज़र आ रहे हैं. उनकी इस हैप्पी फैमिली फोटो पर फैंस और सेलेब्स कमेंट करके छोटे त्रिशान को बर्थडे विश कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'टाइटल: फर्स्ट बर्थडे, लीड एक्टर: त्रिशान, स्पोर्टिंग एक्टर: अनायरा, दादी, मम्मी पापा.' साथ ही उन्होंने लिखा है 'फर्स्ट फोटोशूट ऑफ त्रिशान.'

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्टेड रहनेवाले कपिल शर्मा ने इससे पहले बेटे त्रिशान के फर्स्ट बर्थडे पर उनकी फोटो शेयर की थी और साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा था. इस फोटो में क्यूट लिटिल त्रिशान ने व्हाइट कलर की स्टाइलिश शर्ट पहनी हुई है, जिसपर ब्लैक कलर की बो टाई लगी है. त्रिशान ने ब्लू कलर के गॉगल्स भी लगाए हुए हैं, जिसमें वो प्रिंस से कम नहीं लग रहे हैं.

कपिल ने बेटे की ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आज मेरे बेटे त्रिशान का पहला बर्थडे है. आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे. शुक्रिया मेरी लाइफ में आने के लिए. मेरी जिंदगी को और खूबसूरत बनाने के लिए. गॉड ब्लेस यू. हैप्पी बर्थडे, हैप्पी बर्थडे त्रिशान'. कपिल के इस पोस्ट पर लाखों फैंस और सेलेब्रिटीज ने रिएक्ट किया और सभी त्रिशान को पहले जन्मदिन की बधाई देते नजर आए.

बता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने वेब शो ‘कपिल शर्मा : आई एम नॉट डन येट’ से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनका ये शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Share this article