जब से 27 जनवरी को मौनी रॉय की शादी हुई है, तब से रोज़ ही उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिन्हें लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्यारभरी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. मौनी ख़ुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं.
अब उन्होंने अपनी संगीत की एक से एक बेहतरीन लाजवाब फोटोज़ शेयर की है. इन तस्वीरों में कहीं वह इमोशनल दिखी, तो कहीं मस्ती करते हुए सहेलियों के साथ झूमती भी नज़र आईं.
शादी की संगीत के फंक्शन में उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दिए, जिसमें वे काफ़ी सुंदर और आकर्षक लग रही थीं.
मौनी ने अपनी शादी के हर रस्म को ख़ूब एंजॉय किया. फिर चाहे वह हल्दी की रस्म हो, मेहंदी की हो या संगीत की. साथ ही उनके पतिदेव सूरज भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए नज़र आए. दोनों न्यूली कपल्स ने अपने वेडिंग को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. इस पर उनके दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी आदि ने भी भरपूर साथ दिया. अर्जुन तो पूरे रंग में दिखाई दिए. कभी वह अपनी पत्नी के साथ ख़ूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए, तो कभी मौनी के साथ डांस करते, उन्हें छेड़ते हुए दिखाई दिए.
मौनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्जुन के साथ वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उसे अर्चना करके प्यार से बुला रही हैं, जो काफ़ी प्यारा लग रहा था.
मौनी ने भाई, परिवार, दोस्तों से युक्त डांस की कई लाजवाब तस्वीरें शेयर कीं. अपने पति के साथ हर मुबारक पल का बेहद लुत्फ़ उठाते हुए दिखीं. हर तस्वीर कुछ कहानी कहते हए दिख रही थी.
एक तस्वीर में वे अपनी मां की गोद में सिर रखें इमोशनल हो रही हैं, तो एक तस्वीर में पति का हाथ थामें संगीत का लुत्फ़ उठा रही हैं.
इसके अलावा मौनी ने पति और उनके दोस्तों के साथ बिताए ख़ास पलों की भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सूरज और मौनी बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. मौनी वेस्टर्न आउटफिट में बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही हैं. पति सूरज को गले लगते हुए, उनको निहारते हुए प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. साथ में सूरज के सभी दोस्तों द्वारा पानी में उछालते हुए लाजवाब तस्वीर भी शेयर करना नहीं भूलीं.
आइए मौनी के संगीत के हर पल के आनंद उठाते हुए तस्वीरों को देखते हैं और उनकी ख़ुशी में शामिल होते हैं.
Photo Courtesy: Instagram