Close

#WeddingPhotos: मौनी रॉय ने संगीत के यादगार लम्हों की ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.. (Mouni Roy Shares Sangeet’s Beautiful Photos…)

जब से 27 जनवरी को मौनी रॉय की शादी हुई है, तब से रोज़ ही उनकी शादी की रस्मों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिन्हें लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्यारभरी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. मौनी ख़ुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की ख़ूबसूरत तस्वीरें साझा कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CZYg8W7tjbz/?utm_medium=copy_link

अब उन्होंने अपनी संगीत की एक से एक बेहतरीन लाजवाब फोटोज़ शेयर की है. इन तस्वीरों में कहीं वह इमोशनल दिखी, तो कहीं मस्ती करते हुए सहेलियों के साथ झूमती भी नज़र आईं.

https://www.instagram.com/p/CZYga-NNFpm/?utm_medium=copy_link

शादी की संगीत के फंक्शन में उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दिए, जिसमें वे काफ़ी सुंदर और आकर्षक लग रही थीं.

यह भी पढ़ें: लाल बनारसी साड़ी, मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी सजाए शादी के बाद पहली बार पति संग दिखीं नई नवेली दुल्हन मौनी रॉय, यूं निभाई गृहप्रवेश की रस्म (New bride Mouni Roy spotted with with hubby, Flaunts Sindoor and mehndi In A Red Banarasi Saree, See video of Grihpravesh of new bride)

मौनी ने अपनी शादी के हर रस्म को ख़ूब एंजॉय किया. फिर चाहे वह हल्दी की रस्म हो, मेहंदी की हो या संगीत की. साथ ही उनके पतिदेव सूरज भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए नज़र आए. दोनों न्यूली कपल्स ने अपने वेडिंग को यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. इस पर उनके दोस्त अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी आदि ने भी भरपूर साथ दिया. अर्जुन तो पूरे रंग में दिखाई दिए. कभी वह अपनी पत्नी के साथ ख़ूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए, तो कभी मौनी के साथ डांस करते, उन्हें छेड़ते हुए दिखाई दिए.

https://www.instagram.com/p/CZWUxm4Nza0/?utm_medium=copy_link

मौनी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अर्जुन के साथ वीडियो शेयर किया, जिसमें वे उसे अर्चना करके प्यार से बुला रही हैं, जो काफ़ी प्यारा लग रहा था.

https://www.instagram.com/p/CZWUIeJNTX9/?utm_medium=copy_link

मौनी ने भाई, परिवार, दोस्तों से युक्त डांस की कई लाजवाब तस्वीरें शेयर कीं. अपने पति के साथ हर मुबारक पल का बेहद लुत्फ़ उठाते हुए दिखीं. हर तस्वीर कुछ कहानी कहते हए दिख रही थी.

https://www.instagram.com/p/CZWTlaEtn4N/?utm_medium=copy_link

एक तस्वीर में वे अपनी मां की गोद में सिर रखें इमोशनल हो रही हैं, तो एक तस्वीर में पति का हाथ थामें संगीत का लुत्फ़ उठा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CZYdRdqtMWb/?utm_medium=copy_link

इसके अलावा मौनी ने पति और उनके दोस्तों के साथ बिताए ख़ास पलों की भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सूरज और मौनी बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. मौनी वेस्टर्न आउटफिट में बेइंतहा ख़ूबसूरत लग रही हैं. पति सूरज को गले लगते हुए, उनको निहारते हुए प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. साथ में सूरज के सभी दोस्तों द्वारा पानी में उछालते हुए लाजवाब तस्वीर भी शेयर करना नहीं भूलीं.


आइए मौनी के संगीत के हर पल के आनंद उठाते हुए तस्वीरों को देखते हैं और उनकी ख़ुशी में शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: तेजस्वी प्रकाश की जीत से नाराज़ हैं कई सेलिब्रिटीज़, काम्या पंजाबी से लेकर गौहर खान तक ने कहा- सिर्फ़ प्रतीक ही जीत का हकदार था! (Bigg Boss 15: Many Celebs Are Unhappy With Tejasswi Prakash’s Victory, Saying- ‘There Is Only One Deserving Winner- Prateek Sahajpal)

Photo Courtesy: Instagram

Share this article