Close

हाथों में हाथ थामे जिस मिस्ट्री गर्ल के साथ ऋतिक रोशन नज़र आए थे, वो निकलीं ये एक्ट्रेस, क्या 16 साल छोटी इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं ऋतिक डेट? (Is Hrithik Roshan Dating This Actress? Deets Inside About The Mystery Girl Who Was Spotted With Hrithik)

शनिवार को ऋतिक रोशन अचानक खबरों में तब छा गए जब वो एक रेस्टॉरेंट के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे नज़र आए. सब ये जानने को बेताब थे कि आख़िर ये लड़की है कौन और क्या ऋतिक फिर से प्यार में हैं?

अब इसका खुलासा हो गया है कि वो मिस्ट्री गर्ल कौन है. ये हैं एक्ट्रेस और म्यूजिशियन सबा आज़ाद. सबा ने 2011 में फिल्म मुझसे फ्रैंडशिप में काम किया था और वो वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं. सबा उम्र में ऋतिक से 16 साल छोटी हैं और वो म्यूज़िक वीडियो भी बना चुकी हैं, उनका एक बैंड भी था और नसीरुद्दीन शाह के बेटे के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. सबा थिएटर भी कर चुकी हैं और उन्होंने दिल कबड्डी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था पर उनको तब इतनी पहचान नहीं मिली थी. सबा रॉकेट बॉयज वेब सीरीज़ में भी नज़र आनेवाली हैं.

सबा इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फील लाइक ईश्क में भी नज़र आ चुकी हैं. फ़िलहाल सबा अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में हैं और लोग अटकलें लगा रहे हैं कि वो और ऋतिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Share this article