मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे ले लिए हैं. दोनों ने गोवा में शादी की. पहले साउथ स्टाइल में और उसके बाद बंगाली रीति-रिवाज से हुई दोनों की शादी.
अब खूबसूरत दुल्हन ने खुद अपने इंस्टा पर अपनी मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में मौनी स्टाइल में पोज़ देते दिख रही हैं और साथ ही वो अपनी मेहंदी में लिखे पिया सूरज नांबियार के नाम को भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
मौनी ने पीले रंग का लहंगा चोली पहना हुआ है और कानों में हेवी बाली ब मांग टीका पेयर किया है और अपने कैप्शन में उन्होंने सूरजमुखी यानी सन फ़्लावर के ईमोजी के साथ लिखा है- मेहंदी. फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते दिखे और उनकी मेहंदी व लुक की खूब तारीफ़ कर रहे हैं.
इससे पहले मौनी ने शादी के लाल जोड़े में भी अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की थीं.