Close
2 votes, 5 avg
27

बॉलीवुड क्विज़- बॉबी देओल के जन्मदिन पर विशेष

आज 27 जनवरी को अभिनेता बॉबी देओल का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए हम आपसे पूछ रहे हैं, उनकी फिल्मों से जुड़े कुछ दिलचस्प सवाल. यदि आप उनके बहुत बड़े फैन हैं, तो जल्दी से दीजिए इन सवालों के सही जवाब:

1. बॉबी देओल पहली बार बाल कलाकार के रूप में किस फिल्म में नजर आए?

 

2. 2005 में आई फिल्म 'बरसात’ में बॉबी देओल ने किस किरदार को निभाया है?

 

3. इनमें से किस फिल्म में बॉबी देओल ने अपने पिता और भाई के साथ अभिनय किया है?

 

4. इनमें से कौन बॉबी देओल की बहन नहीं है?

 

5. 2006 में आई फिल्म ‘हमको तुमसे प्यार है’ में बॉबी देओल का क्या नाम है?

 

6. 1998 में आई फिल्म ‘सोल्जर’ में बॉबी देओल के साथ किस अभिनेत्री ने अभिनय किया है?

 

7. बॉबी देओल अभिनीत फिल्म ‘बादल’ का निर्देशन किसने किया है?

 

8. विनोद खन्ना, बॉबी देओल और अमीशा पटेल अभिनीत फिल्म ‘क्रांति’ किस वर्ष प्रदर्शित हुई थी?

 

9. 2005 की फिल्म ‘टैंगो चार्ली’ में इनमें से किस अभिनेता ने अभिनय नहीं किया है?

 

10. 2002 में आई फिल्म ‘हमराज’ में बॉबी देओल की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार किसने निभाया है?

 

11. फिल्म ‘बरसात’ में बॉबी देओल के साथ किस अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की?

 

12. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित किस वेब सीरीज में बॉबी देओल मुख्य किरदार में हैं?

 

13. धरमपुत्र महाबली नामक किरदार बॉबी देओल ने 2019 में आई किस फिल्म में निभाया है?

 

14. 2011 में आई फिल्म ‘थैंक्यू’ में बॉबी देओल ने किस किरदार को निभाया है?

 

15. बॉबी देओल, लारा दत्ता और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म ‘बर्दाश्त’ किस वर्ष प्रदर्शित हुई थी?

 

16. 2001 में आई फिल्म ‘आशिक’ में बॉबी देओल के साथ कौन-सी अभिनेत्री ने मुख्य भूमिका निभाई है?

 

Your score is

0%

Please rate this quiz