बॉस लेडी रूबीना दिलैक की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और वो भी अपने फैंस को खुश करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़तीं. रूबी ने अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और देखते ही देखते वो वायरल हो गईं क्योंकि फैंस उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं.
रूबी इन तस्वीरों में बेहद हॉट लग रही हैं और वो पूल में अपनी दोस्त कीर्ति केलकर के साथ एंजॉय कर रही हैं. रूबी ने ब्लैक स्ट्रैपलेस नेटवाली बिकिनी पहनी है और कीर्ति ब्लू बिकिनी में दिखीं.
रूबी की इन सेक्सी पिक्चर्स ने सोशल मीडिया में आग लगा दी क्योंकि फैंस को ये बेहद पसंद आ रही हैं. कोई कह रहा है पानी में आग लगा दी, तो कोई उनको क्वीन कह रहा है. अन्य यूज़र ने कहा- अब जाकर ठंड कम होगी, फैंस आग वाले और हार्ट वाले ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
एक फ़ैन ने लिखा- मैं अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहा… तो दूसरे ने लिखा- उनको बिजली बिजली कहा…
वहीं रूबी ने पोस्ट पर कैप्शन दिया है- गुड वाइब्स! आप भी देखें उनकी ये हॉट और हिट पिक्चर्स!