अनेकों फिल्मों में लगातार काम करने वाली एक्ट्रेस लारा दत्ता ने बीच में लंबे टाइम के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. खुद एक्ट्रेस ने तो काफी सोच समझकर ये डिसीजन लिया होगा, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए ये काफी हैरानी की बात थी, कि आखिर ऐसा क्या हो गया, कि फिल्मों में इतनी एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ने एकदम से ब्रेक लिया? ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे जब ये सवाल किया गया, तो उन्होंने इस बात का खुलासा कर दिया कि उन्होंने फिल्मों फिल्मों से ब्रेक क्यों ले लिया था.
वैसे ज्यादातर लोगों को तो यही लग रहा होगा, कि लारा ने फैमिली या फिर बच्चों की वजह से फिल्में छोड़ी होंगी, लेकिन सच इसके ठीक विपरीत है. दरअसल एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें फिल्मों में जिस तरह के रोल्स के लिए ऑफर मिल रहे थे उनसे वो बोर हो चुकी थीं. वो जिस तरह की फिल्में करना चाहती हैं, वैसी उन्हें मिल नहीं रही थी. अक्सर उन्हें हीरो की गर्लफ्रेंड या फिर पत्नी के रोल ही ऑफर होते थे, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हो गई थीं.
लारा दत्ता ने कहा कि, "जैसे ही मैं 30 की हुई, सच कहूं तो मैं पक गई थी. इंडस्ट्री भी अलग ही राह पर थी. आपको इसलिए कास्ट किया गया क्योंकि फिल्म में एक ग्लैमरस एक्ट्रेस की डिमांड होती है. फिर आप हमेशा हीरो की गर्लफ्रेंड या पत्नी का ही रोल निभा रहे थे, जिससे मैं थक गई थी." लारा ने बताया कि उन्होंने जानबूझकर कॉमेडी फिल्मों में काम करने का डिसीजन लिया, जिससे वो अलग तरह की अपनी इमेज बना सकें. उन्हें अपने आप को प्रूफ करने का ज्यादा मौका मिले.
बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' से लारा दत्ता ने बॉलीवुड फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 'भागमभाग', 'नो एंट्री', 'हाउसफुल', 'पार्टनर' और 'सिंह इज किंग' जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि, "इन फिल्मों ने मुझे किसी की पत्नी या गर्लफ्रेंड बनने से ज्यादा दिया है. मैंने सक्सेसफुल और पॉप्युलर कॉमिक फिल्में कर अपनी छाप छोड़ी है. इन फिल्मों ने मुझे स्क्रीन पर ग्लैमरस एक्ट्रेस बनने से ज्यादा काफी कुछ करने का मौका दिया."
ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Lata Mangeshkar
अब पिछले दो साल में लारा दत्ता ने इंडस्ट्री में कम बैक किया है. उन्होंने 'हिकप्स एंड हुकप्स', 'हंड्रेड' और 'कौन बनेगी शिखरवटी' जैसी वैब सीरीज में काम किया. इसके अलावा अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर हर किसी को ये बता दिया कि वो सिर्फ गर्लफ्रेंड या पत्नी के किरदार से अलग किरदार को भी दमदार तरीके से निभा सकती हैं.