वैसे तो दीपिका हैं ही हॉट और ग्लैमरस लेकिन शनिवार 22 जनवरी को दीपू ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. दीपिका ने अपने गहराइयां के ट्रेलर लॉन्च लुक का कम्प्लीट ऐल्बम अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. पहले ही दीपिका की दो दिन पहले इस लुक की हल्की सी झलक ने फैंस को क्रेज़ी कर दिया था पर अब दीपिका ने खुद ही सारी पिक्चर्स शेयर की हैं और इनमें वो कमाल लग रही हैं.
दीपिका ने पहनी है बॉडीकॉन हॉट रेड लेदर ड्रेस, जिसमें वो शाइन कर रही हैं. उनकी डीप नेकलाइन पर सभी का ध्यान जा रहा है. दीपिका ने डार्क लिप कलर से अपने लुक को और भी बोल्ड बनाया है, उनका हेयर कट उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. दीपिका ने इन पिक्चर्स के साथ कैप्शन में मिर्च का ईमोजी डाला है… फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और जाह्नवी कपूर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने आग की पिक्चर/ईमोजी पोस्ट की है. ज़्यादातर फैंस उनको आग ही कह रहे हैं क्योंकि दीपू लग ही इतनी हॉट रही हैं.
आप भी देखें दीपिका का ये ग्लैम अवतार…