श्रद्धा आर्या के बाद अब 'कुंडली भाग्य' की एक और एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधने जा रही है. जी हां, 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव भी दुल्हन बनने जा रही हैं. मानसी श्रीवास्तव आज 22 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी के साथ सात फेरे लेंगी. कल कपल की वेडिंग फंक्शन मेहंदी और संगीत था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
मानसी के मेहंदी लुक की बात करें तो मेहंदी के लिए उन्होंने टील ग्रीन कलर का लहंगा पहना हुआ था, जिसके साथ उन्होंने फ्लॉवर ज्वेलरी पहन रखी थी, जिसमें मानसी श्रीवास्तव बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
मेहंदी सेरेमनी के बाद कपल का संगीत भी था, जिसमें कपल समेत टीवी सेलेब्स ने जमकर ठुमके लगाए और खूब मस्ती की.
पिया के नाम की मेहंदी लगते ही मानसी श्रीवास्तव ने जमकर पोज़ दिए और कपिल तेजवानी के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट की है. इन तस्वीरों में मानसी के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ देखा जा सकता है.
मानसी श्रीवास्तव के होनेवाले पति कपिल तेजवानी पेशे से एक फूड और ट्रेवल फोटोग्राफर हैं. दोनों की मुलाकात एक ऐड शूट के दौरान हुई थी. हालांकि तब दोनों के बीच कुछ नहीं था. सात साल दोनों की फिर मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों को लगा कि दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं. दोनों ने एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए पूरा-पूरा समय लिया और अब ये दोनों एक-दूसरे के हमसफर बनने के लिए बिलकुल तैयार हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मानसी श्रीवास्तव ने 'ससुराल सिमर का', 'दिव्य-दृष्टि', 'रब से सोना इश्क' और 'इश्कबाज' जैसे कई पॉपुलर शोज में काम कर चुकी हैं. फिलहाल मानसी एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आ रही हैं, जिसमें वो सोनाक्षी रायचंद की भूमिका निभा रही हैं.