बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसीयत है, इससे हर कोई वाकिफ है. आज भी उनके नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता है. लोगों को सलमान की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि फिल्म की स्टोरी में दम हो या न हो, भाईजान के नाम पर हीं फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालती है. अब ऐसे सुपरस्टार के साथ भला कौन ऐसी एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इंडस्ट्री की ऐसी एक या दो नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सल्लू मियां के साथ काम करने से इनकार कर दिया है तो आप दंग रह जाएंगे. लेकिन बता दें कि ये पूरी तरह से सच है. तो चलिये जानते हैं उन दबंग अभिनेत्रियों के बारे में.
जूही चावला - जब सलमान खान फिल्मों में स्ट्रगलर थे, तब जूही चावला का करियर उड़ान भर रहा था. उस दौरान सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो भी किया था. उन दिनों कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहते थे कि सलमान और जूही को साथ लेकर फिल्म बनाया जाए. लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने से ये कह कर मना कर दिया था, कि वो एक स्ट्रगलर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं. कहते हैं कि जूही की इस बात से सलमान काफी खफा भी हो गए थे.
सोनाली बेंद्रे - सुपर हिट 'फिल्म हम साथ-साथ हैं' में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की बात है, जब सलमान खान काला हिरण मामले में फंस गए थे. इसके बाद सोनाली और सलमान की जोड़ी कभी किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. कहते हैं कि इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: हर लड़की को इंस्पायर कर सकती हैं दिशा पाटनी की ये 10 बातें (These 10 Things Of Disha Patani Can Inspire Every Girl)
अमीषा पटेल - अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म ये है जलवा में एक साथ काम किया था, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद जब अमीषा को दुबारा सलमान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने मना कर दिया.
कंगना रनौत - बॉलीविड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत के बारे में जग जाहिर है कि वो किसी भी फिल्म को काफी ज्यादा सोच-समझकर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब तक किसी भी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं किया है. ऐसे में जब उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. बता दें कि कंगना को सलमान के साथ जिस फिल्म का ऑफर मिला था, वो कोई और नहीं बल्कि 'सुल्तान' था, जिसे बाद में अनुष्का शर्मा ने किया था.
दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका ने सलमान खान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. इसके पीछे वजह क्या है, इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन सलमान खान खुद दीपिका से इस बात के लिए अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा - बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर चुकी हैं. बता दें कि सलमान की फिल्म 'भारत' को देसी गर्ल ने साइन भी कर लिया था, लेकिन बाद में न जाने किस वजह से प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस के इस डिसीजन से मेकर्स और सलमान को काफी झटका भी लगा था. बाद में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. हालांकि इससे पहले सलमान खान के साथ प्रियंका ने कुछ फिल्मों में काम किया है.