Close

बॉलीवुड के ये स्टार्स इस साल ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री के लिए हैं तैयार, जानें लिस्ट में शामिल सितारों के नाम (These Bollywood Stars are Ready to Debut on OTT This Year, Know Their Names)

बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कई सितारों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया है और इस प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है. हालांकि इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म को नए टैलेंटेड एक्टर्स का गढ़ कहा जाता था, पर अब बड़े स्टार्स भी यहां अपने जलवे बिखेर रहे हैं. बात करें बॉलीवुड स्टार्स की तो कई सितारों ने अपनी-अपनी वेब सीरीज़ के ज़रिये लोकप्रियता हासिल की है. अब जब नए साल का आगाज़ हो गया है तो हम आपको बताने जा रहे हैं बॉलीवुड के उन फेमस सितारों के बारे में जो इस साल ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं.

 माधुरी दीक्षित 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित नेटफ्लिक्स पर फ़िल्म 'फाइंडिंग अनामिका' के ज़रिए OTT पर डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. बताया जा रहा है कि फ़िल्म की कहानी एक इंटरनेशनल सुपरस्टार पर आधारित है, जो रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती है. इसके बाद उसके जीवन के कुछ हैरान करने वाले से पहलू से पर्दा उठता है.  

कपिल शर्मा 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के ज़रिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपने किसी नए शो या वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे, फिलहाल शो का नाम सामने नहीं आया है.

जूही चावला और सोहा अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस साल बॉलीवुड की जानीमानी ऐक्ट्रेसेस जूही चावला और सोहा अली खान भी ओटीटी पर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. दरअसल , पिछले साल अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक वेब सीरीज़ का ऐलान किया था, जिसमे करिश्मा तन्ना, शाहाना गोस्वामी और कृतिका कामरा जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा भी इस साल वेब सीरीज़ के ज़रिए ओटीटी पर डेब्यू कर सकती हैं, जिसमें वो एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगी. इस वेब सीरीज़ में सोनाक्षी लीड रोल में नज़र आएंगी. 

शिल्पा शेट्टी 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी टेलीविज़न पर एक्टिव हैं लकिन वो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ग्रैंड डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी शूटिंग इस साल के मध्य में शुरू होगी. इससे पहले शिल्पा को फ़िल्म 'हंगामा 2' में देखा गया था.

जया बच्चन 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बेटे अभिषेक बच्चन के बाद अब उनकी मां जया बच्चन भी ओटीटी पर कदम रखने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि जया इस साल एक वेब सीरीज़ में नज़र आएंगी. वेब सीरीज़ का नाम 'सदाबहार' बताया जा रहा है.

Share this article