Close

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार शहनाज़ ने की सिद्धार्थ पर खुलकर बात, कहा, हमारी हैप्पी एंडिंग ज़रूर होगी(Shehnaaz Gill Remembers Sidharth Shukla, Says We will have a happy ending sometime)

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को इतना सदमा लगा था कि वो इतने महीनों बाद भी अपने इस फेवरेट एक्टर को नहीं भूले हैं. उन्हें आज भी सिडनाज़ की जोड़ी टूट जाने का अफसोस है. अपने सिड की डेथ के बाद शहनाज़ भी बुरी तरह टूट गई थीं और उन्हें इस सदमे से उबरने में महीनों लग गए. अब धीरे धीरे वो इस सदमे से मूव ऑन करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने शूटिंग पर तो वापसी कर ही ली है, वहीं कल उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिद्धार्थ की गुरु मां यानि ब्रह्मकुमारी की शिवानी बहन से बात करती नज़र आईं. इस वीडियो में शहनाज़ को स्ट्रॉन्ग देखकर उनके फैंस बेहद खुश हैं और उनका ये वीडियो शेयर कर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

सिद्धार्थ के निधन के 4 महीने बाद ये पहली बार है, जब शहनाज ने वीडियो में सामने आकर बात की है. पब्लिकली सिद्धार्थ का ज़िक्र किया और उनसे जुड़ी यादें शेयर कीं. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ का नाम नहीं लिया, बल्कि उन्हें 'आत्मा' कहकर याद किया.

शिवानी दीदी से बात करते हुए शहनाज़ ने कहा, 'मैं सिद्धार्थ से हमेशा कहती थी कि मुझे आप यानी शिवानी दीदी बहुत अच्छी लगती हैं. मुझे उनसे मिलना है, उनसे बात करनी है. वह मुझसे कहते थे कि पक्का करेंगे. तू चिल कर. मैंने दो साल में उस आत्मा से बहुत कुछ सीखा.'

शहनाज़ ने सिड को याद करते हुए कहा, 'उस आत्मा ने दो सालों में मुझे बहुत ज्ञान दिया. मैं एकदम नासमझ थी. लोगों को समझ नहीं पाती थी. सब पर आसानी से ट्रस्ट कर लेती थी, लेकिन उस आत्मा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. परमात्मा न ही मुझे उस आत्मा के साथ एक फ्रेंड की तरह रखा, ताकि वो मुझे कुछ सिखा सके. मैंने 2 साल में बहुत कुछ सीखा. अब मैं बहुत स्ट्रॉन्ग हूं. अब मैं हर चीज को बहुत स्ट्राॅन्गली हैंडल कर सकती हूं. और मुझे ये सब उस आत्मा ने ही सिखाया.'

सिद्धार्थ की लाइफ जर्नी और उनके दोबारा जन्म लेने पर भी को शहनाज़ ने बात की, 'उनकी जर्नी पूरी हो गई. हमारी जर्नी अभी जारी है. उनका कपड़ा बदल हो चुका है, लेकिन वो कहीं न कहीं आ चुके हैं. उनकी शक्ल बदल गई है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं. उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है. फिर शायद कभी जारी होगा.'

साथ ही शहनाज़ को ये उम्मीद भी है कि सिद्धार्थ उन्हें फिर मिलेंगे, जैसे फिल्मों में लिखा होता है न, टू बी कंटीन्यूड, ठीक उसी तरह हैप्पी एडिंग होगी कभी ना कभी.'

सिद्धार्थ की डेथ के बाद नाज़ को इस तरह से स्ट्रॉन्गली बात करते हुए देख सिडनाज़ के फैंस काफी खुश हैं. वो इस वीडियो को बार बार शेयर कर रहे हैं, साथ ही नाज़ को उम्मीद भी बंधा रहे हैं कि उन दोनों का प्यार सच्चा था, इसलिए दोनों मिलेंगे ज़रूर और इस बार मिलेंगे तो उनकी हैप्पी एंडिंग भी होगी. फिलहाल शहनाज़ के इस वीडियो चैट की क्लिप्स खूब वायरल हो रही है और सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Share this article