Close

तलाक लेने के 5 साल बाद फरहान अख्तर करने जा रहे हैं दूसरी शादी, गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ मार्च में लेंगे सात फेरे(After 5 Years Of Divorce, Farhan Akhtar To Tie Knot With Girlfriend Shibani Dandekar In March)

बॉलीवुड में इन दिनों वेडिंग सीज़न चल रहा है. और अब इंडस्ट्री के सबसे कूल कपल माने जाने वाले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर भी शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान-शिबानी की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड का ये कूल कपल मार्च 2022 में फेरे लेने जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की वेडिंग डेट भी फाइनल हो चुकी है. पहले फरहान और शिबानी एक बिग फैट वेडिंग प्लान करनेवाले थे, लेकिन अब दोनों ने बेहद प्राइवेट फंक्शन में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कपल ने यह फैसला किया है. बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय पहले ही शादी करना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी. लेकिन अब कपल शादी में और देरी नहीं करना चाहता है. इसलिए उन्होंने क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में शादी करने का फैसला किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान-शिबानी ने शादी के लिए मुंबई का एक 5 स्टार होटल को बुक कर लिया है. इसके अलावा शादी की सभी तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं. उनके वेडिंग आउटफिट भी फाइनल हो चुके हैं. खबरों के अनुसार फरहान-शिबानी अपनी शादी के लिए फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची का पेस्टल रंग का आउटफिट पहनेंगे. शादी की बाकी सारी चीजें भी फाइनलाईज़ हो चुकी हैं.

Farhan Akhtar

बता दें कि फरहान और शिबानी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों लिव इन में रह रहे हैं और अक्सर ही दोनों साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले शिबानी ने अपनी बैक पर फरहान के नाम का टैटू भी बनवाया था, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई थी. दोनों इवेंट्स और आउटिंग्स पर भी अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं और एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन और फेस्टिवल्स में भी शामिल होते हैं.

Farhan Akhtar

बता दें कि इससे पहले फरहान अख्तर ने 2000 में अधुना अख्तर से शादी की थी, लेकिन शादी के 16 साल बाद 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. उनकी दो बेटियां हैं - शाक्य और अकीरा. अधुना से तलाक के बाद से ही फरहान शिबानी को डेट कर रहे हैं. दोनों को इंडस्ट्री का सबसे कूल कपल माना जाता है और सोशल मीडिया पर भी कमाल की फैन फॉलोइंग है. और अब पहली पत्नी से तलाक लेने के 5 साल बाद फरहान शादी कर रहे हैं.

Share this article