Close

विंटर स्पेशल ब्रेकफास्ट: मेथी-पनीर पराठा (Winter Special Breakfast: Methi-Paneer Paratha)

सर्दियों में गरम-गरम और हेल्दी पराठों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो बनाएं मेथी पनीर (Methi-Paneer Paratha) के पराठे. इन पराठों को चाय, बटर या दही के साथ खाने पर इनका स्वाद और भी बढ़ जाता है. [caption id="attachment_218508" align="alignnone" width="503"]Methi-Paneer Paratha Photo Caption: Cook With Kushi[/caption] सामग्री:
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 5 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
  • आधा-आधा टीस्पून अजवायन अमचूर पाउडर और कलौंजी
  • 1-1 कप मेथी (कटी हुई) और दही
  • 100 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
  • 3 हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून भुना हर दरदरा पिसा हुआ जीरा
  • तेल या घी आवश्यकतानुसार
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • गेहूं के आटे में नमक, हल्दी पाउडर, कलौंजी, अजवायन, 3 टीस्पून तेल और दही मिलाकर गूंध लें.
  • यदि आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी मिला लें.
  • 15 मिनट तक ढंककर रखें.
  • फिलिंग बनाने के लिए कटी हुई मेथी, मैश किया पनीर, हरी मिर्च का पेस्ट, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर और नमक को अच्छी तरह मिलाएं.
  • गुंधे हुए आटे की लोई लेकर 1 टेबलस्पून स्टफिंग करें और अच्छी तरह सील करके बेल लें.
  • नॉनस्टिक तवे पर परांठे को दोनों तरफ से तेल या घी लगाकर सुनहरा होने तक तल लें.
  • आम का अचार या दही के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल ब्रेकफास्ट: बथुआ पराठा (Winter Special Breakfast: Bathua Paratha)

Share this article