Close

डिनर आइडियाज: पालक-मेथी का साग (Dinner Ideas: Palak-Methi Ka Saag)

पालक और मेथी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. पालक और मेथी से बनी बहुत सारी डिशेस आपने बनाकर खाई भी होंगी, पर क्या आपने पालक-और मेथी का साग टेस्ट किया है. अगर नहीं तो चलिए ट्राई करते हैं पालक-मेथी का साग बनाने की रेसिपी सामग्री:
  • 2 कप पालक (कटा हुआ)
  • 1 कप मेथी (कटी हुई)
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • 1/2 टीस्पून जीरा
  • 1-1 टेबलस्पून दही, मक्के का आटा और देसी घी
  • नमक स्वादानुसार.
छौंक के लिए:
  • 2 साबुत लाल मिर्च
  • 1-1 टेबलस्पून देसी घी और अदरक-लहसुन-हरी मिर्च का पेस्ट
विधिः
  • एक बाउल में दही और मक्के का आटा मिलाकर पतला घोल बनाकर अलग रखें.
  • कड़ाही में आधा कप पानी, मेथी और पालक को ढंककर नरम होने तक पकाएं.
  • ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें.
  • पैन में घी गरम करके हींग और जीरे का छौंक लगाएं.
  • मेथी और पालक की प्यूरी डालकर पकाएं.
  • दही और मक्के के आटे का घोल डालकर 15-20 मिनट तक पकाएं.
  • जब साग पक जाए, तो आंच से उतार लें.
  • एक छोटे पैन में देसी घी गरम छौंक की सारी सामग्री मिलाएं और साग में मिक्स करें.
  • गरम-गरम साग को मक्के की रोटी के साथ सर्व करें.
और भी पढें: वीकेंड स्पेशल: कश्मीरी मेथी चमन (Weekend Special: Kashmiri Methi Chaman)

Share this article