Close

अपने एयरपोर्ट लुक को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुईं अनीता हसनंदानी, लोगों ने पूछा नीचे के कपड़े पहनना भूल गई क्या? (‘Pant Bhool Gai Kya…’ Anita Hassanandani Brutally Trolled For Her Airport Look)

नया साल दस्तक दे रहा है और ऐसे में सेलिब्रेशन का दौर भी शुरू हो चुका है. सेलेब्स अपने मनपंद हॉलिडे डेस्टिनेशन पर रवाना हो रहे हैं ताकि अपनों संग नए साल का जश्न मना सकें.

यही वजह है कि बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार तक इन दिनों एयरपोर्ट पर ही ज़्यादा स्पॉट किए जा रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी अपने पति रोहित और छोटे बेटे संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. अनीता गोवा के लिए रवाना हो रही थीं, लेकिन सबका ध्यान उनके एयरपोर्ट लुक ने खींचा.

अनीता ने ब्लू कलर का लॉन्ग और लूज़ शर्ट ड्रेस पहना हुआ है जिसे देख सबने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने कहा ऐसा कपड़ा ये लोग लाते कहां से हैं, एक यूज़र ने कहा ये इनका मैटर्निटी का कपड़ा लग रहा है तो अन्य ने कहा कि लगता है नीचे पैंट पहनना भूल गई.

https://www.instagram.com/viralbhayani/reel/CYGFy2ol9e_/?utm_medium=copy_link

कुछ लोगों ने कहा कि पैंट नहीं था तो पड़ोसी से उधार के लेती, तो कुछ ने कहा क्या ये नाइट ड्रेस है? हालांकि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने कहा कि ट्रैवल के लिए आरामदायक और सुविधाजनक कपड़े होने चाहिए इसमें नेगेटिव क्यों सोचते हैं लोग…

गोवा से अनीता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉलिडे की पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें रोहित अपने बेटे संग पानी में मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.

Share this article