'बिग बॉस 7' की विनर रह चुकी गौहर खान अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने पति जैद दरबार के साथ अक्सर फोटो और वीडियोज़ शेयर करती रहती है. इस बीच गौहर खान ने एक ऐसी फोटो शेयर कर दी कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए और ऐसा कमेंट कर बैठे कि ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं.
दरअसल बीते दिन गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, इसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक तस्वीर में वो बिग बॉस की विनर ट्रॉफी पकड़े हुए हैं और दूसरी फोटो में वो सलमान के साथ हैं. ये दोनों फोटो शेयर करते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, मेरे सभी क्रेजय फैन्स के लिए. यह हमारी जीत थी. इस अद्भुत पल को 8 साल बीत चुके हैं. लाइफ के इस सबसे यादगार पल के लिए मैं कलर्स टीवी, सलमान खान और बिग बॉस की हमेशा से शुक्रगुजार रहूंगी. मैं अपने अल्लाह की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे लोगों का इतने लोगों का दिल जीतने की दुआएं दीं और मैं बिग बॉस की ट्रॉफी जीत पाई. मैं अपने फैन्स की भी शुक्रगुजार हूं. मेरे सीजन के सभी को कंटेस्टेंट को भी बहुत प्यार. वह सबसे अच्छी कास्ट थी.'
गौहर खान की इस पोस्ट पर जहां उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी पोस्ट को लाइक और कमेंट कर रहे हैं, वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने कुछ ऐसा लिख दिया है कि ट्रोलर्स उन पर मज़ेदार कमेंट करने लगे हैं. कुशाल ने अपनी एक्स के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "अरे अरे अरे आप यह डिजर्व करती हैं खाला. आपका को कंटेस्टेंट.'
बस फिर क्या था, ट्रोलर्स ने कुशाल पर निशाना साध दिया और ऐसे ऐसे मज़ेदार कमेंट करने लगे कि पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
एक यूज़र ने लिखा, 'ये क्या था भाई?? खाला! आप होश में हो न, यह आपकी एक्स गर्लफ्रेंड है.' तो दूसरे में कुशाल की चुटकी लेते हुए लिखा, 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं.' तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा, 'अरे यार हम तुमको कपल मानकर कितना सपोर्ट किए. यहां तक कि ब्रेकअप के बाद भी. इसलिए तुम गौहर को खाला नहीं कह सकते.'
दरअसल, 'बिग बॉस 7' में फैंस को गौहर और कुशाल की केमेस्ट्री बहुत पसंद आई थी. फैंस ने इन्हें बहुत सपोर्ट भी किया था. तब दोनों की डेटिंग की खबरें भी खूब सुर्खियों में थीं. लेकिन बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही एक साल के अंदर ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद गौहर ने पिछले साल ज़ैद दरबार से शादी कर ली, हालांकि कुशाल और गौहर अब भी अच्छे दोस्त हैं.