0 votes, 0 avg 92 बॉलीवुड क्विज़ अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की प्रेम कहानी पर बनी 'गदर: एक प्रेमकथा' हिंदी फिल्म जगत की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. सनी देओल, अमीषा पटेल सहित दूसरे कलाकारों की शानदार एक्टिंग और डायलॉगबाज़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यदि ये फिल्म आपकी भी फेवरेट फिल्म है, तो दीजिए इस फिल्म से जुड़े इन सवालों के सही जवाब- 1. 2001 में आई फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में मेयर अशरफ अली का किरदार किसने निभाया है? सनी देओल मुस्ताख खान अमरीश पुरी समर जय सिंह 2. इस फिल्म में तारा सिंह किस धर्म से संबंधित हैं? हिंदू सिख इसाई इस्लाम 3. फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ में तारा सिंह की प्रेमिका की भूमिका किसने निभाई है? पूजा भट्ट रानी मुखर्जी जूही चावला अमीशा पटेल 4. इस फिल्म में अमरीश पुरी पाकिस्तान के किस शहर के मेयर है? कराची लाहौर इस्लामाबाद पेशावर 5. फिल्म का गाना ‘मैं निकला गड्डी ले के...’ किसने गाया है? सोनू निगम कुमार शानू उदित नारायण हनी सिंह 6. फिल्म का एक किरदार गुरदीप सिंह तारा सिंह का रिश्ते में क्या लगता है? चाचा पिता भाई मामा 7. इस फिल्म में तारा सिंह की मां का किरदार किसने निभाया हैं? डाली बिंद्रा मधु मालती कणिका शिवपुरी लिलेट दुबे 8. फिल्म में बेहतरीन अभिनय हेतु सनी देओल इसमें से कौन सा अवार्ड नहीं मिला है? फिल्मफेयर अवार्ड जी सिने स्पेशल अवार्ड स्टार स्क्रीन अवार्ड संसुई बेस्ट एक्टर अवार्ड 9. इस फिल्म में सनी देओल को एक दृश्य में क्या उखाड़ते हुए दिखाया गया है? पेड़ हैंड पंप मील का पत्थर बिजली का खंभा 10. इस फिल्म का सुत्रधार (नैरेटर) इनमें से कौन है? बी. एन. शर्मा मदन पुरी ओम पुरी अमरीश पुरी 11. फिल्म में शबाना अशरफ अली की बेटी का किरदार किस अभिनेत्री ने निभाया है? लिलेट दुबे अमीशा पटेल डाली बिंद्रा प्रीति जिंटा 12. एक्टर और कामेडियन मुस्ताख खान इस फिल्म में किस किरदार में नजर आए है? गुलराज खान कुलवंत सिंह सरफराज अली गुरदीप सिंह 13. फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे का क्या नाम है? गुरमीत विश्वजीत़ चरणजीत रंजीत 14. फिल्म में तारा सिंह और सकीना अली की पहली मुलाकात कहां होती है? होटल में ट्रेन में पार्क में कॉलेज में 15. इस फिल्म के निर्देशक निम्न में से कौन हैं? अनिल शर्मा सतीश कौशिक मेघना गुलजार नितिन केनी 16. फिल्म के अंत में तारा सिंह अपने परिवार के साथ कहां जाता है? इंग्लैंड भारत कहीं नहीं अमेरिका Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Please rate this quiz Send feedback