Close

1 votes, 5 avg
5

बॉलीवुड क्विज़

क्रिकेट पर बनी फिल्म 83 में रणवीर सिंह की शानदार एक्टिंग ने ऑडियंस दिल जीत लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अगर आपने भी इस फिल्म को देखा है, तो दीजिए इन फिल्म से जुड़े इन सवालों के जवाब-

1. फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने किस क्रिकेटर का किरदार निभाया है?

 

2. भारतीय क्रिकेट टीम ने किस वर्ष वर्ल्ड कप जीता था?

 

3. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने कपिल देव की पत्नी की भूमिका निभाई है, उनका नाम क्या है?

 

4. इस फिल्म में क्रिकेटर सुनील गावस्कर के किरदार में इनमें से कौन हैं?

 

5. 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने किस देश को हराया था?

 

6. इस फिल्म में कौन-सा क्रिकेटर अपने पिता की भूमिका में है?

 

7. इस फिल्म में कपिल देव की मां राज कुमारी निखंज की भूमिका में इनमें से कौन-सी अभिनेत्री हैं?

 

8. 1983 में हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ‘प्लेयर आफ दी मैच’ का खिताब किसे मिला था?

 

9. फिल्म 83 के निर्देशक इनमें से कौन हैं?

 

10. इस फिल्म में अभिनेता बोमन इरानी किस क्रिकेटर की भूमिका में हैं?

 

11. 1983 का वर्ल्ड कप फाइनल मैच किस देश में हुआ था?

 

12. यह फिल्म रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में किस तारीख को प्रदर्शित की गई?

 

13. फिल्म में वामिका गब्बी ने किसकी पत्नी का किरदार निभाया है?

 

14. पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में किसकी भूमिका में नजर आए?

 

15. फिल्म में अदिति आर्या ने जिस इंद्रजीत भारद्वाज का किरदार निभाया है, उनके पति इनमें से कौन हैं?

 

16. भारत नें 1983 के वल्र्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज को जीत के लिए कितने रनों को लक्ष्य दिया था?

 

Your score is

0%

Please rate this quiz