फिल्म स्टार हो या सेलिब्रिटी, सेलिब्रेशन व फेस्टिवल के हर पल को भरपूर इंजॉय करते हैं. आज दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas Celebration) बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर कोई अपने प्यार, खुशी को एक-दूसरे से शेयर कर रहा है और इसमें फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं रहे. टीवी सेलिब्रिटी तो अपने अलग ही रंग में रंगे हुए हैं.
अमिताभ बच्चन से लेकर कियारा आडवाणी तक सभी ने मज़ेदार और दिलचस्प तरीक़े से क्रिसमस की बधाइयां दीं. अमिताभ ने सांता क्लॉस की टोपी पहने हुए लोगों को अपना ख़्याल रखने और ढेर सारा प्यार देते हुए बधाई दी. एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूज़ा देशमुख ने अलग-अलग पोज़ और मूड में बलून के साथ खेलते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं और लोगों को क्रिसमस विश किया. कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूज़ा ने अपनी पत्नी लीज़ेल के साथ लाजवाब क्रिसमस आउटफिट में कई फोटो शेयर करते हुए बधाइयां दी. टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने परिवार-दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी की, घर के ख़ूबसूरत डेकोरेशन की, बालकनी में सांता क्लॉस के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलकियां दिखाई.
कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'धमाका' के पैकअप से लेकर सक्सेस तक की तस्वीरें और वीडियो शेयर करके सभी को क्रिसमस की बधाइयां दीं.
माधुरी दीक्षित ने वीडियो शेयर करके लोगों को सेफ और एंजॉयबल क्रिसमस की बधाई दी. एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने सांता क्लॉस के आउटफिट में प्यारी सी पोज़ देते हुए बधाई दी. तमाम हस्तियां करिश्मा कपूर, तापसी पन्नू, कृति खरबंदा, प्रीति ज़िंटा, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया तमाम हस्तियों ने बड़े दिन की मुबारकबाद दी.
कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई ख़ूबसूरत तस्वीरें व वीडियो शेयर कीं. कुणाल ने अपनी फैमिली सोहा और बेटी इनाया के साथ की प्यारी फोटोज़ शेयर करके बधाई दी, तो वही सोहा अली खान ने मां शर्मिला टैगोर, बेटी और पति कुणाल खेमू के साथ क्रिसमस आउटफिट पहने सेलिब्रेट कर एंजॉय करते हुए फोटोज़ साझा कीं. शर्मिला टैगोर पैंट-शर्ट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस प्रीटी जिंटा ने अपनी मां और पतिके साथ तस्वीरें शेयर करके सभी को सेफ और हैप्पी क्रिसमस कहा. उन्होंने कहा कि थोड़ा अजीब सा लग रहा है इस बार अकेले केवल मां, पति और जुड़वा बच्चों के साथ ही क्रिसमस मनाना, मगर फिर भी सुरक्षा की खातिर ऐसा करना ज़रूरी भी है. हर कोई अपना ख़्याल रखें.
टीवी एक्टर जय भानुशाली का आज जन्मदिन है. उन्होंने अपने जन्मदिन की बधाई के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया और क्रिसमस की भी बधाइयां दीं. पत्नी माही विज और बेटी तारा के साथ आकर्षक ड्रेस, टोपी लगाए हुए क्रिसमस की बधाई दी. माही विज ने जय के साथ ख़ूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी.
शिल्पा शेट्टी इन दिनों गढ़वाल की यात्रा पर हैं. उत्तराखंड के पहाड़ियों पर अपने बच्चों व परिवार के साथ एडवेंचर से भरपूर क्रिसमस सेलिब्रेशन कर रही हैं. हर कोई अपने अंदाज़ में क्रिसमस सेलिब्रेट कर रहा है.
आइए सितारों के क्रिसमस सेलिब्रेशन की ख़ूबसूरत, आकर्षक व प्यारी तस्वीरों को देखते हैं-
Photo Courtesy: Instagram