Close

इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट सायली कांबले ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई… वायरल हुआ रिंग सेरेमनी का ख़ूबसूरत वीडियो… (Indian Idol 12 Finalist Sayli Kamble Gets Engaged To Boyfriend Dhawal, See Viral Video & Pictures)

सायली कांबले (Sayli Kamble) इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) की बेहद पॉप्युलर कंटेस्टंट थीं और उनके काफ़ी फैंस भी हैं. अपनी मीठी आवाज़ से लोगों का दिल जीतने वाली सायली ने जिसका दिल चुरा रखा था अब वो उसके साथ सगाई रचा चुकी हैं. जी हां, सायली ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग सगाई कर ली है और उनकी सगाई का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Sayli Kamble

सायली को धवल ने घुटनों के बल बैठकर अंगूठी पहनाई और सायली भी काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं, साथ ही वो डान्स भी कर रही हैं. इंडियन आइडल फ़ैन पेज पर भी दोनों के डान्स का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें दोनों को साथ में झूमते देखा जा सकता है.

Sayli Kamble
https://www.instagram.com/tv/CXxlH-2j6WE/?utm_medium=copy_link

सायली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एंगेजमेंट रिंग की पिक्चर शेयर की है और धवल ने भी प्यारी सी तस्वीर अपने पेज पर शेयर की है…

Sayli Kamble

फैंस भी काफ़ी खुश हैं और दोनों के दोस्त भी उनको बधाई दे रहे हैं… दोनों का एंगेजमेंट लुक भी काफ़ी प्यारा है. सायकी पीच कलर के गाउन में हैं और धवल ने ब्लू कुर्ता पहना हुआ है.

https://www.instagram.com/p/CXtvqVjPrV0/?utm_medium=copy_link

इस मौक़े पर उनके इंडियन आइडल के दोस्त भी मौजूद थे जो दोनों के लिए काफ़ी खुश थे.

Sayli Kamble
Sayli Kamble
Sayli Kamble
Sayli Kamble
Sayli Kamble

Photo/Video Courtesy: Instagram/indianidol_12_fanpage

Share this article