Close
3 votes, 5 avg
32

बॉलीवुड क्विज़- अक्षय कुमार

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन सीन और शानदार कॉमेडी के दम इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान बनाई है. अगर आप भी अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं, तो दीजिए उनसे जुड़े क्विज के सही जवाब.

1. फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ में अक्षय कुमार ने इस किरदार को निभाया है?

2. 1999 में बनी अक्षय की फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ में इनका नाम ... है-

3. सुनील अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित 1994 में आई किस फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में है?

4. अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म की मुख्य कहानी 1991 में बनी फिल्म ‘द हार्ड वे’ पर आधारित है?

5. 1995 में बनी के.सी.बोकाडिया द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की निम्न में से कौन-सी फिल्म है?

6. इनमें से कौन-सी फिल्म में अक्षय कुमार का नाम गुरु गुलाब खत्री है?

7. सिकंदर भारती द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की इनमें से कौन-सी फिल्म है?

8. इनमें से अक्षय कुमार की पत्नी कौन हैं?

9. फिल्म ‘हेरा-फेरी’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है?

10. खिलाड़ी सीरीज में अक्षय कुमार की कुल कितनी फिल्में हैं?

11. ‘उदय’ और ‘मजनू भाई’ अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म के पात्र हैं?

12. इनमें से किस फिल्म में अक्षय कुमार क्रिकेटर है?

13. डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है?

14. अक्षय कुमार अभिनीत किस फिल्म में कुत्ता का नाम ‘मूलचंद जी’ है?

15. 1994 में आई फिल्म ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार का नाम इनमें से क्या है?

16. फिल्म ‘आठ गुणा दस तस्वीर’ में अक्षय कुमार के दोहरे किरदार के नाम हैं?

17. अक्षय कुमार अभिनीत ‘चांदनी चौक टू चायना’ के निर्देशक इसमें से कौन हैं?

18. इनमें से कौन-सी फिल्म में अभिनय हेतु अक्षय कुमार को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार मिला?

19.  1999 में बनी अक्षय कुमार, सैफ अली खान और माधुरी दीक्षित अभिनीत इनमें से कौन-सी फिल्म है?

20. फिल्म ‘धड़कन’ में अक्षय कुमार का नाम क्या है?

Your score is

0%

Please rate this quiz