Close

तैमूर अली खान हुए 5 साल के… सारा अली खान ने पापा सैफ़ के साथ यूं सेलिब्रेट किया तैमूर का 5वां बर्थडे, मासी करिश्मा से लेकर बुआ सबा ने भी शेयर की क्यूट अनसीन पिक्चर्स! (Taimur Ali Khan Turns 5, Sara Ali Khan, Karisma Kapoor & Saba Pataudi Share Adorable Pictures With Birthday Boy)

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हो गए हैं 5 साल के. इस मौक़े पर जहां मम्मी करीना ने प्यारा सा वीडियो शेयर किया, वहीं बहन सारा अली खान ने पापा सैफ़ के साथ छोटे भाई का बर्थडे केक कट किया. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिक्चर शेयर की है और बैकग्राउंड मे बर्थडे सॉन्ग बज रहा है. सारा ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे टिम टिम, तुमको सारे खिलाने, चॉकलेट्स, हंसी, ख़ुशी और प्यार मिले! इस तस्वीर में तैमूर खिलखिलाते नज़र आ रहे हैं, सारा ने उनका हाथ थमाए हुआ है और वो केक कट कर रही हैं. साथ में पापा सैफ़ अली खान भी दिख रहे हैं. सारा ने सिम्पल जींस और शर्ट पहना है और सैफ़ सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने हुए हैं.

वहीं मासी करिश्मा कपूर ने भी तैमूर की क्यूट पिक्चर शेयर की है. तैमूर अपनी मासी की गोद में बैठे दिख रहे हैं और उनके हाथ में टॉय है. तैमूर के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. करिश्मा ने लिखा है- बिग बॉय, हैप्पी बर्थडे हमारी जान को, लव यू सो मच

बुआ सबा ने जो पिक्चर शेयर की उसमें करीना और सोहा भी साथ हैं और सबा ने लिखा है- तैमूर हुए 5 साल के, उनको बेहतरीन ज़िंदगी मिले, सुरक्षित रहो…

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली के बेटे तैमूर अली खान हुए 5 साल के, खूबसूरत वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने बेटे को दी 5वें जन्मदिन की बधाई (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan’s son Taimur Ali Khan Turns 5, Actress Shares Adorable Video To Wish Son On His 5th Birthday)

Share this article