Close

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन-नताशा दलाल तक, साल 2021 में बॉलीवुड के इन फेमस सितारों ने की शादी (From Katrina Kaif-Vicky Kaushal to Varun Dhawan-Natasha Dalal, These Famous Bollywood Stars Got Married in 2021)

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीज़न ज़ोरों पर है और हाल ही में कई सेलेब्स ने शादी के बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत की है. बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इतना ही नहीं कपल की शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, पिछले साल की तरह इस साल भी लॉकडाउन के चलते कई सेलेब्स ने अपनी शादी की प्लानिंग को स्थगित कर दिया था, लेकिन फिर अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही कई सेलेब्स ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. चलिए जानते हैं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर वरुण धवन-नताशा दलाल तक, साल 2021 में बॉलीवुड के किन फेमस सितारों ने शादी की है.

विक्की कौशल-कैटरीना कैफ

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 के आखिरी महीने यानी दिसंबर की 9 तारीख को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लिए. करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कैटरीना और विक्की ने शादी का फैसला किया और ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में शादी की. कपल ने आखिर तक अपनी शादी को प्राइवेट रखा था और शादी के बाद एक-एक कर कपल ने मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी की अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की. यह भी पढ़ें: रेंज रोवर से डायमंड नेकलेस तक… सलमान खान और रणबीर कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ़ को शादी पर दिए करोड़ों के गिफ़्ट्स… बाक़ी सेलेब्स ने भी दिए क़ीमती तोहफ़े! (From Range Rover To Diamond Necklace, Katrina Kaif’s Exes Salman Khan And Ranbir Kapoor Send Crores Of Gifts To Katrina On Her Wedding)

राजकुमार राव-पत्रलेखा

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में शादी रचाई. करीब 11 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने चंडीगढ़ में धूमधाम से शादी की. कपल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब भी छाई हुई हैं.

वरुण धवन-नताशा दलाल

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के यंग और हैंडमस एक्टर वरुण धवन ने भी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करके अपनी मैरिड लाइफ की शुरुआत की. वरुण और नताशा ने इसी साल 24 जनवरी को अलीबाग में शादी की. दोनों की शादी ने बॉलीवुड में काफी सुर्खियां बटोरी थी.

दीया मिर्जा-वैभव रेखी

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने इसी साल 15 फरवरी को बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की थी. बता दें कि वैभव रेखी और दीया मिर्जा दोनों की यह दूसरी शादी है. दीया की शादी इसलिए भी काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि उनकी शादी में एक महिला पंडित में मंत्र पढ़े थे.

एवलिन शर्मा-तुषान भिंडी

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ शादी करके इसी साल अपना घर बसाया है. एवलिन ने तुषान से ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने 12 नवंबर को बेटी को जन्म दिया है.

यामी गौतम-आदित्य धर

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी शादी के बंधन में बंधने का फैसला करते हुए इस साल 5 जून को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए थे. बता दें कि आदित्य ने विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का निर्देशन किया था, जिसमें यामी ने भी काम किया था. यह भी पढ़ें: PHOTOS: कैटरीना कैफ जब बनीं विक्की कौशल की दुल्हनियां, एक्ट्रेस के भाई की जगह सभी बहनों ने निभाई थी ये रस्म (PHOTOS: When Katrina Kaif Became Vicky Kaushal’s Bride, All The Sisters of Actress Performed This Ritual Instead Her Brother)

रिया कपूर-करण बुलानी

 Bollywood Stars Married in 2021
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनिल कपूर की लाड़ली और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने इसी साल 14 अगस्त 2021 को बॉयफ्रेंड करण बुलानी के साथ शादी की थी. कपल की शादी में क्लोज़ फ्रेंड्स और रिलेटिव शामिल हुए थे. शादी की सारी रस्में अनिल कपूर के घर पर ही निभाई गई थी.

Share this article