Close

अंकिता को पति विकी ने वेडिंग गिफ्ट में दिया मालदीव में 50 करोड़ का लग्ज़री विला, इन सेलेब्स ने भी दिए महंगे तोहफे(Vicky Jain gifts Ankita private villa in Maldives worth 50 crore, know what gift Ankita got From other celebs)

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन (Vicky Jain) के साथ फाइनली शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. फाइव स्टार होटल में ग्रैंड शादी के बाद कपल ने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी रखा, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स, स्टार्स और कपल की फैमिली व फ्रेंड्स शामिल हुए. फिलहाल उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं. साथ ही उनकी पोस्ट वेडिंग रस्मों के वीडियोज़ ने भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है, जिसमें अंकिता ससुराल में मस्ती करती नज़र आ रही हैं.

Vicky Jain

शादी और रिसेप्शन की इन तस्वीरों को देखकर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि विकी अंकिता को कितना प्यार करते हैं. और अब खबर आ रही है कि विकी जैन ने अंकिता को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर मालदीव्स में एक लग्ज़री विला गिफ्ट किया है. इस एक आलीशान विला की कीमत 50 करोड़ रुपये भी ज्यादा बताई जा रही है. अंकिता ने भी विक्की के लिए वेडिंग गिफ्ट के तौर पर एक प्राइवेट याच खरीदा है, जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Vicky Jain

इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और स्टार्स ने भी अंकिता को काफी महंगे वेडिंग गिफ्ट्स दिए हैं.

Vicky Jain

एकता कपूर ने अंकिता को एक डायमंड सेट गिफ्ट किया है, जिसकी कीमत 50 लाख बताई जा रही है, वहीं माही विज ने अंकिता को सब्यसाची कलेक्शन की 15 लाख की साड़ी गिफ्ट की है. एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने अंकिता को 5 लाख की सोने की चेन गिफ्ट की है, वहीं अंकिता की फ्रेंड रश्मि देसाई बिग बॉस की वजह से शादी तो नहीं अटेंड कर पाईं, लेकिन उन्होंने अपनी फ्रेंड को वेडिंग गिफ्ट ज़रूर भिजवाया है. रश्मि ने अंकिता को नीता लूला की 10 लाख की साड़ी गिफ्ट की है.

Vicky Jain

ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन और अंकिता दोनों को गिफ्ट दिया है. विक्की को ऋत्विक ने एक लग्जरी घड़ी और अंकिता लोखंडे को एक डायमंड चोकर गिफ्ट किया है. टाइगर श्रॉफ ने अंकिता लोखंडे को 'मिनी कूपर' ब्रांड की कार दी है. शाहीर शेख ने अंकिता को 25 लाख की गोल्ड ज्वेलरी तोहफे में दी है.

Vicky Jain

अंकिता लोखंडे ने 2018 से विक्की जैन को डेट कर रही थीं. और फाइनली 14 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात में वो अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. उनकी शादी का जश्न तीन दिनों तक चला. मेहंदी, सगाई, हल्दी और संगीत के बाद मंगलवार को कपल ने शादी और रिसेप्शन होस्ट किया. जिसके कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

Share this article