दिशा परमार इन दोनों बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया का किरदार निभा रही हैं और फैंस इनको और इनकी सादगी को बेहद पसंद कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि शो गिरती टीआरपी के चलते ऑफ़ एयर होने वाला है लेकिन अब एकता कपूर ने सब सम्भाल लिया है और शो चलेगा.
दिशा अक्सर सिंपल लुक में हुए नज़र आती हैं और लोग उनको ट्रेडिशनल लुक में पसंद करते हैं, बहुत कम ऐसा होता है कि दिशा बेहद ग्लैमरस लुक में तस्वीरें शेयर करती हों. लेकिन इन दिनों दिशा की दिशा बोल्डनेस की तरफ़ बढ़ने लगी है. पिछले दिनों दिशा ने एक ब्रालेट फर टॉप में हॉट पिक्चर्स शेयर की थी जो काफ़ी पसंद की गई थी.
दिशा बेहद क्लासी अंदाज़ में मॉडर्न आउटफिट कैरी करती हैं और यही वजह है कि लोगों को वो हर लुक में पसंद करते हैं.
दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स अपलोड की हैं जो काफ़ी हॉट और सेक्सी हैं. दिशा ने मिनी काफ़्तान ड्रेस में ये तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस बॉटल ग्रीन फ़्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में दिशा बेहद हसीन लग रही है. दिशा के बाल खुले हैं और उनके पोज़ काफ़ी ख़ूबसूरत. दिशा ने कैप्शन में लिखा है- अगर आप साइन के इंतज़ार में हैं तो वो यहां है…
दिशा की इन पिक्चर्स पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कोई उनको क्यूट कह रहा है तो कोई ब्यूटीफुल. किसी ने कहा आपकी मुस्कान बेहद प्यारी है तो किसी के कहा आप बहुत ख़ूबसूरत लग रही हो, इतनी कि चांद भी शर्मा जाए.
एक फैन तो कहा कि सुपर हॉटी! कौन बोलेगा यही वो राम की सिंपल सादी प्रिया है… राम की प्रिया और राहुल की हॉटी दिशा में बहुत फ़र्क़ है, सो क्यूट दिशा…