Close

चूड़ा, मंगलसूत्र और सुर्ख लाल सूट में सजीं नईं नवेली दुल्हन श्रद्धा आर्या पूजा करती आईं नज़र, तस्वीरें हो रही हैं वायरल (Newly Wed Shraddha Arya looks pretty in Chuda, Mangalsutra, red traditional dress, pics go viral)

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य की 'प्रीता' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थीं. शादी के बाद भी एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वो जैसे ही कोई फोटो डालती हैं, वो वायरल हो जाती हैं.

Shraddha Arya

और अब नई नवेली दुल्हन श्रद्धा की कुछ नई तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में श्रद्धा का देसी और न्यूली मैरिड वाला लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे जमकर इन फोटोज को लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

Shraddha Arya

इन फोटोज में नई नवेली दुल्हन की तरह सजी श्रद्धा आर्या कृष्ण की पूजा करती नज़र आ रही हैं. रेड कलर का हैवी प्लाजो सूट पहने श्रद्धा इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Shraddha Arya

श्रद्धा ने हैवी ज्वेलरी पहनी हुई है. मांग टीका, मंगलसूत्र, चूड़ा, डबल लेयर्ड नेकलेस, झुमके- श्रद्धा आर्या को परफेक्ट लुक दे रहे हैं. इसके साथ ही श्रद्धा ने सटल मेकअप किया है और बालों को सिंपल तरीके से स्टाइल किया है.

Shraddha Arya

साथ में हाथों में फूलों से भरी थाली थामे श्रद्धा देवी मां की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा है, "मेरी ज़िंदगी संवारी मुझको गले लगाके, बैठा दिया फलक पर मुझे खाक से उठाके… मां तेरी ममता का कैसे करूँ शुक्रिया." फैंस श्रद्धा की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

Shraddha Arya

बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली बेस्ड नौसेना अधिकारी राहुल शर्मा नागल के साथ सात फेरे लिए थे और 17 नवंबर को उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रखी थी. शादी के तुरन्त बाद ही श्रद्धा ने शूटिंग भी शुरू कर दी थी.

Shraddha Arya

Share this article