वक़्त के साथ चलना चाहती हैं… ख़ूबसूरत और स्टाइलिश नज़र आना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा तैयारी तो करनी ही पड़ेगी. आपको मोस्ट ब्यूटीफुल और सुपर स्टाइलिश बनाने के लिए हमने जुटाए हैं कुछ मेकअप और फैशन मंत्र.
स्मार्ट मेकअप टिप्स
मेकअप से जहां आप अपनी ख़ूबसूरती को दुगुना कर सकती हैं, वहीं चेहरे की कमियों को भी आसानी से छुपा सकती हैं. आप तक मेकअप के स्मार्ट टिप्स पहुंचाने के लिए हमने बात की मेकअप एक्सपर्ट्स और मेकअप आर्टिस्ट्स से.
टोनर
गर्मी में तेज़ धूप से न स़िर्फ त्वचा की रंगत फीकी पड़ जाती है, बल्कि त्वचा मुरझाई और झुलसी हुई भी नज़र आती है. ऐसे में टोनर यूज़ करने से मेकअप को प्रोटेक्टिव बेस मिलता है और त्वचा फ्रेश नज़र आती है.
सनस्क्रीन
अगर आप तेज़ धूप में बाहर जा रही हैं, तो घर से बाहर निकलने के 20 मिनट पहले त्वचा पर 50 एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन अप्लाई करें. इससे त्वचा पर सूर्य की हानिकारक किरणों का असर नहीं होगा. अगर आप घर में ही हैं, तब भी 30 एसपीएफ युक्त सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.
बेस मेकअप
बेस मेकअप के लिए हल्का लगाएं. फाउंडेशन की मोटी परत न लगाएं. इससे चेहरा पैची नज़र आता है और फाउंडेशन के फैलने का डर भी बना रहता है.
आई मेकअप
नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो आई मेकअप के लिए डार्क शेड का आईशैडो चुन सकती हैं. दिन के लिए आईशैडो के पेस्टल शेड्स चुनें. काजल के लिए ब्लैक या ब्राउन शेड का चुनाव करें. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो फंकी लुक के लिए कलरफुल आई लाइनर भी लगा सकती हैं.
चीक मेकअप
रोज़ाना इस्तेमाल के लिए नेचुरल शेड्स के ब्लश ऑन का चुनाव करें, जैसे- स्ट्रॉबेरी, पिंक, पीच आदि. ये शेड्स नेचुलर लुक देने के साथ ही फ्रेश एंड कूल भी नज़र आते हैं.
लिप मेकअप
होंठों पर ट्रांस्पेरेंट लिपस्टिक लगाएं ताकि लिप मेकअप को नेचुलर लुक मिले. इसके लिए मोव, वॉटरमेलन, स्ट्रॉबेरी आदि शेड्स का चुनाव कर सकती हैं.
शेड्स ऑफ विंटर
मौसम के अनुसार मेकअप के शेड्स भी बदलते रहते हैं इसलिए एक ही शेड और ट्रेक्सचर की लिपस्टिक हर सीज़न में लगाने की भूल न करें. विंटर में मेकअप के कौन-से शेड्स हैं ट्रेंड में? चलिए, हम आपको बताते हैं.
आई मैजिक
- आई मेकअप के लिए निऑन कलर के आईशैडो लगाएं.
- अट्रैक्टिव लुक के लिए दो शेड्स का कॉम्बिनेशन भी अप्लाई कर सकती हैं, जैसे- निऑन ऑरेंज और निऑन ग्रीन.
- लाइनर के लिए ब्राउन कलर का चुनाव करें.
- मस्कारा ब्लैक की बजाय ट्रांस्पेरेंट लगाएं.
ब्लश ऑन
- समर में चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए लाइट शेड के ब्लशर अप्लाई करें, जैसे- पिंक, पीच आदि.
- क्रीम की बजाय पाउडर बेस्ड ब्लश ऑन समर के लिए परफेक्ट होते हैं.
लिप आर्ट
- फ्रेश एंड कूल लुक के लिए होंठों पर न्यूड शेड्स की लिपस्टिक लगाएं.
- मलबेरी, चेरी रेड आदि के न्यूड शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे. इन्हें प्राथमिकता दें.
यंगस्टर्स क्या रखें वैनिटी बॉक्स में?
- स्किन हाइड्रेशन के लिए अपने वैनिटी बॉक्स में मॉइश्चराइज़र रखें.
- कलर्ड लाइनर्स यंग लड़कियों को अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
- जेल बेस्ड लिपस्किट यंगस्टर्स को फ्रेश लुक देती है. हां, लिपस्टिक के शेड्स का चुनाव स्किन कॉम्प्लेक्शन के अनुसार करें.
- ब्लश ऑन के शेड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं, मगर लिपस्टिक की तरह ब्लश ऑन के लिए भी जेल टेक्स्टचर ही चुनें.
- ब्राइट कलर की नेलपॉलिश लगाएं. फैशन और ट्रेंड के अनुसार नेल आर्ट से आप अपने नाखूनों की ख़बूसरती बढ़ा सकती हैं.
चलें स्टाइल के साथ
स्टाइलिश फुटवेयर न स़िर्फ आपको कंप्लीट लुक देते हैं, बल्कि आपको ट्रेंड सेटर भी बनाते हैं. स्टाइल आइकॉन नज़र आने के लिए अपने फुटवेयर कलेक्शन में ये फुटवेयर्स ज़रूर शामिल करेंः
हाई हील्ड पीप-टोज़
आजकल ब्राइट कलर के हाई हील्ड पीप-टोज़ की मार्केट में अच्छी-ख़ासी वैरायटी मौजूद है. अपने आउटफिट और पसंद के अनुसार इनका चुनाव करें और नज़र आएं स्टाइलिश व कॉन्फिडेंट.
एंकल स्ट्रैप हील्स
साड़ी, गाउन, अनारकली से लेकर शार्ट ड्रेस, जीन्स, स्कर्ट आदि के साथ एंकल स्ट्रैप हील्स पहनकर आप गॉर्जियस नज़र आ सकती हैं.
कंफर्टेबल वेजेस
यदि आप पेंसिल हील्स में कंफर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो कंफर्टेबल वेजेस ट्राई करें. ये आपको स्मार्ट-ग्लैमरस लुक देंगे.
बैलेरीनाज़
यंग व फेमिनिन लुक के लिए बैलेरीनाज़ को अपने फुटवेयर कलेक्शन में ख़ास जगह दें. आजकल ब्राइट कलर के ज़रदोज़ी, बीडेड वर्क वाले बैलेरीनाज़ भी ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं.
नेकपीस को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट
स्पेशल नज़र आने के लिए बहुत सारी एक्सेसरीज़ की ज़रूरत नहीं, स़िर्फ नेकपीस ही काफ़ी है. अपने वॉर्डरोब में नेकपीस का अच्छा कलेक्शन रखें और उसे अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं. आजकल मार्केट में नेकपीस की बहुत वैरायटी मौजूद है, आप अपनी पसंद के नेकपीस आसानी से चुन सकती हैं.
ओवर साइज़्ड बीडेड नेकपीस
बीडेड नेकपीस चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनकी लंबाई कॉलर बोन से नीचे हो. ब्राइट कलर के बीडेड नेकपीस सिंपल आउटफिट को भी ग्लैमरस लुक देते हैं. इसे आप साड़ी, ड्रेस, टी-शर्ट किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
चंकी कॉलर
कॉलर बोन तक लंबे चंकी नेकपीस आजकल फैशन में हैं. वेस्टर्न आउटफिट के साथ ट्रेडिशनल नेकपीस ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं. जिन महिलाओं की बस्ट लाइन हैवी है, वो चंकी कॉलर पहनकर अपनी इस कमी को आसानी से छुपा सकती हैं. इससे लोगों का ध्यान आपके चेहरे पर ही टिका रहेगा.
लेयर्ड नेकलेस
इसमें अलग-अलग शेप व साइज़ की कई लेयर्स होती हैं और सबसे बड़ी लेयर नाभि तक होती है. इसे मल्टी-चेन नेकलेस भी कहते हैं. आप अपने नेकपीस कलेक्शन में से अलग-अलग साइज़ के नेकपीस पहनकर भी लेयर्ड नेकलेस तैयार कर सकती हैं.
30+ वुमन क्या रखें वैनिटी बॉक्स में?
- स्किन हाइड्रेशन, एंटी एजिंग, कलर करेक्टर और फाउंडेशन के कॉम्बिनेशन से बनी क्रीम इस्तेमाल करें.
- डार्क सर्कल्स और आंखों के नीचे उभर आई झुर्रियों को छुपाने के लिए आई प्राइमर लगाएं.
- डिसेंट लुक के लिए ब्लैक या ब्राउन आई लाइनर का चुनाव करें.
- इस उम्र में कलरफुल आई लाइनर से परहेज़ करें.
- लिक्विड की बजाय पेंसिल लाइनर इस्तेमाल करें.
- आईशैडो के लिए नेचुरल शेड्स चुनें.
- वैनिटी बॉक्स में लाइट शेड की लिपस्टिक रखें.
- मस्कारा लगाना न भूलें. ये आंखों को आकर्षक बनाता है.
वर्किंग वुमन के लिए मेकअप टिप्स
ऑफिस में प्रेजेंटेबल नज़र आने के लिए मेकअप शेड्स का सही चुनाव करें. डार्क और हैवी मेकअप से परहेज़ करने के साथ-साथ और कौन-सी बातों का ध्यान रखें? आइए, हम आपको बताते हैं.
- बेस मेकअप ऑफिस के लिए ग्लॉसी की बजाय सेमी-मैट फिनिश वाले कॉस्मेटिक्स ख़रीदें. ग्लॉसी प्रॉडक्ट्स उभरकर दिखते हैं.
- लिप मेकअप लाइट शेड या ट्रांस्पेरेंट लिपस्टिक लगाएं. बेबी पिंक, स्ट्रॉबेरी के लाइट शेड बेस्ट ऑप्शन हैं.
- आई मेकअप ऑफिस में हैवी आई मेकअप करने की भूल न करें. आई लाइनर लगाकर ट्रांस्पेरेंट मस्कारा लगा लें. इतना ही काफ़ी है.
- चीक मेकअप ब्लश ऑन के लिए पिंक, पीच, कोको, वॉटरमेलन जैसे सॉफ्ट शेड्स चुनें. वैसे ऑफिस में चीक मेकअप से परहेज़ करें तो बेहतर होगा.
- नेल आर्ट लाइट शेड की नेलपॉलिश का चुनाव करें, बहुत ज़्यादा ब्राइट कलर से परहेज़ करें.
डे पार्टी के लिए मेकअप टिप्स
डे पार्टी-फंक्शन में जाते वक़्त मेकअप के कौन-से शेड्स आपको ग्रेसफुल लुक दे सकते हैं? आइए, जानते हैं.
- फाउंडेशन डे पार्टी के लिए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन का चुनाव करें.
- लिपस्टिक बेरी ब्लू, लेमन ड्रॉप, विंटरग्रीन, कॉटन कैंडी, फ्रोज़न ब्लू आदि शेड्स की ट्रांस्पेरेंट लिपस्टिक डे मेकअप के लिए बेस्ट होती है.
- आईशैडो फ्लोरल शेड्स या कॉपर कलर के आईशैडो लगाएं. डे पार्टी में आई मेकअप को थोड़ा लाइट रखें.
- ब्लशर टैंगी ऑरेंज, लाइट ब्राउन स्ट्रॉबेरी, शाइनी सिल्वर ब्लश ऑन डे पार्टी के लिए परफेक्ट हैं. आप इनका चुनाव कर सकती हैं.
नाइट पार्टी के लिए मेकअप टिप्स
नाइट पार्टी-फंक्शन में मेकअप के कौन-से शेड्स ख़ूबसूरत नज़र आते हैं? आइए, हम बताते हैं.
- फाउंडेशन मैट या ऑयली टेक्स्चर वाला फाउंडेशन नाइट पार्टी-फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है.
- लिपस्टिक नाइट पार्टी-फंक्शन में जाते वक़्त चॉकलेट, शीयर मेटालिक जैसे शेड्स की लिपस्टिक लगाएं. ये काफ़ी अट्रैक्टिव नज़र आती हैं.
- आईशैडो शीयर सिल्वर, ब्रास मेटालिक, कॉपर मेटालिक शेड्स के आईशैडो नाइट पार्टी-फंक्शन में परफेक्ट लुक देते हैं.
- ब्लशर रात के वक़्त लाइट की रोशनी में डल गोल्ड, डीप रोज़, स्टील ग्रे शेड्स के ब्लशर चीक बोन को हाईलाइट करते हैं.