इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में फिल्म का एक गाना 'चका चक' आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाने में सारा अली खान के डांस मूव्स ने हर किसी को क्रेजी बनाने का काम किया है. वैसे तो सारा फिल्म के प्रमोशन के लिए जहां भी जा रही हैं, इस गाने पर वो अपना शानदार डांस जरूर करती हैं, लेकिन इस बार जब एक्ट्रेस ने धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ इसी गाने पर डांस किया तो उनका ये वीडियो और भी ज्यादा वायरल हो गया. सारा और माधुरी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाने का काम किया.
दरअसल खुद सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ किये गए अपने इस डांस वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में माधुरी और सारा दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सारा ने अपने और माधुरी के इस डांस को ट्वीस्ट भी देने का काम किया है. दरअसल सारा अपने गाने 'चका चक' पर माधुरी के सुपरहिट सॉन्ग 'चने के खेत में' के हुक स्टेप्स कर रही हैं. दोनों के इस स्टाइल ने लोगों के दिलों को जीतने का काम किया है. आप भी देखें माधुरी दीक्षित और सारा अली खान के डांस का वो वायरल वीडियो -
माधुरी के अलावा सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सूपर कूल और हैंडसम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ भी अपने गाने 'चका चक' पर खूबसूरत सा डांस किया. इस वीडियो में सारा तो बला की खूबसूरत लग ही रही हैं, साथ ही रणवीर सिंह भी कमाल के हैंडसम लग रहे हैं. ऊपर से दोनों का ये शानदार डांस लोगों को क्रेजी करने का काम कर रहा है. देखें रणवीर और सारा का ये डांस -
वीडियो में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने गुलाबी और पीच कलर का सूट पहन रखा है. वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने व्हाइट कलर का फ्लोरल लहंगा पहना हुआ है. सारा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "चने के खेत में चका चक किया. पूरी उम्र माधुरी दीक्षित मैम ने प्रेरित किया और अब उनके साथ डांस करके खुश हुआ मेरा जिया. बहुत-बहुत शुक्रिया मैम इसके लिए." वहीं इससे पहले सारा ने अनन्या पांडे के साथ भी अपने इसी गाने पर धमाकेदार डांस किया था. अनन्या और सारा की जोड़ी को भी लोगों का जमकर प्यार मिला था.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग, धमाकेदार डांस और लाजवाब खूबसूरती की वजह से हर किसी को दीवाना बनाया. धक धक गर्ल की मुस्कान पर अच्छे से अच्छे मर मिटने को तैयार रहते थे. आज भी लोगों के दिलों में माधुरी के लिए प्यार और सम्मान कम नहीं हुआ है. हाल ही में उन्हें रियलिटी शो 'डांस दीवाने' को जज करते हुए देखा गया था. फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वो फिल्म 'कलंक' और 'टोटल धमाल' में नज़र आई थीं.
वहीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुषांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के बाद 'लव आज कल' और 'सिंबा' जैसी फिल्मों से सारा ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली. अब वो जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नज़र आने वाली हैें, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. आखिरी बार वो वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में नज़र आई थीं.