'पवित्र रिश्ता' गर्ल अंकिता लोखंडे इसी महीने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने करने के लिए तैयार है. शादी का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ पुरानी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं.
ये तस्वीरें जब कपल के दिवाली पार्टी की थी. सोशल मीडिया पर तस्वीरें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
ये रोमांटिक तस्वीरें किसी फोटोशूट की है, जो अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा, "बस यूं ही!''
पहली फोटो में अंकिता हंसते हुए विक्की की तरफ झुकी हुई नज़र आ रही है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वे घर के अंदर है.
इसके बाद की तस्वीरों में अंकिता लोखंडे अलग-अलग मूड में सोलो पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं.
बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक पोज़ वाली इन तस्वीरों में वाइन कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
वाइन कलर की साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत नेकलेस और ईयररिंग पहने हुए हैं. जबकि विक्की जैन ब्लैक कलर के फॉर्मल कपड़ों में हैंडसम लग रहे हैं.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के चाहने वाले और उनके फॉलोवर्स कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओ माय गॉड, वेरी वेरी वेरी वेरी वेरी ब्यूटीफुल…''
एक अन्य फैन ने लिखा, ''परफेक्ट टुगेदर'' एक और यूजर ने लिखा,''परफेक्ट पिक्चर!''
बता दें कि कपल की ये रोमांटिक तस्वीरें दिवाली के आसपास की हैं. जो अंकिता ने शादी के काउंटडाउन के बीच शेयर की हैं. रोमांटिक पोज़ वाली ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
पहले भी अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर दिवाली पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर किए थे. एक वीडियो में तो अंकिता डांस फ्लोर पर विक्की को किस करते हुए दिखाई दे रही हैं.
बीते शनिवार को 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस और न्यूलीवेड्स श्रद्धा आर्या ने अंकिता और विक्की के वेडिंग सेरेमनी के इनविटेशन की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
न्यूलीवेड्स श्रद्धा आर्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि अंकिता और विक्की की शादी का रॉयल ब्लू कलर का इनविटेशन कार्ड को कैसे ओपन करते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा आर्या ने कैप्शन लिखा, "अब मेरी फेवरेट गर्ल की बारी आई है. बधाई हो @lokhandeankita @jainvick!" कार्ड के अंदर शादी की तारीख दिसंबर 2021 लिखी है और शादी का वेन्यू ग्रैंड हयात, मुंबई''