'गुम है किसी के प्यार में' फेम एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन (मध्य प्रदेश) में 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. हाल ही में कपल ने मुंबई में रिसेप्शन दिया. जिसमें इंडस्ट्री के उनके करीबी दोस्त और बॉलीवुड अदाकारा रेखा भी शामिल हुई. कपल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. कपल ने मुंबई में अपने करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के लिए ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया. लेकिन न्यूली वेड्स कपल बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को अपने रिसेप्शन में देखकर हैरान रह गया. मशहूर अदाकारा रेखा नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को अपना आशीर्वाद देने के रिसेप्शन में पहुंची थीं.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग न्यूली वेड्स कपल ने रेखा के पैर छूए और एक्ट्रेस ने उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद दिया.
रिसेप्शन में रेखा गोल्डन कलर की साड़ी पहने हुए नज़र आई. इस गोल्डन कलर की साड़ी में हमेशा जी तरह रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. रिसेप्शन में आया हुआ हरेक गेस्ट उन्हें देखकर बहुत खुश हुआ. न्यूली वेड्स कपल ने एक्ट्रेस से सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद लिया.
कपल के रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.