Close

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी की तैयारियां शुरू, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली ख़ूबसूरत तस्वीरें आई सामने… (Ankita Lokhande And Vicky Jain’s Pre-Wedding Festivities Begin, See Pictures)

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन संग 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, इसी बीच अंकिता और विकी ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की खूबसूरत पिक्चर्स पोस्ट की हैं. कपल महाराष्ट्रियन लुक में दिख रहा है.

अंकिता ने ग्रीन और पिंक कलर की साड़ी में नज़र आ रही हैं ल, हाथों में हरे रंग की चूड़ियां पहनी हुई हैं, वहीं विकी ने ऑफ़ वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है. दोनों पूरे पारंपरिक यानी ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी प्यारे लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CXAubN4INvI/?utm_medium=copy_link

अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा है- सेक्रड तो वहीं विकी ने मराठी में लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं, उसके बाद विकी ने इंग्लिश और हिंदी में लिखा है- बट पिक्चर तो अभी बाक़ी है मेरे दोस्त…

https://www.instagram.com/p/CXAecRaI308/?utm_medium=copy_link

अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है… आप भी देखें दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज़ की पिक्चर्स…

Ankita Lokhande And Vicky Jain
Ankita Lokhande And Vicky Jain
Ankita Lokhande And Vicky Jain
Ankita Lokhande And Vicky Jain

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव के साथ मनाया बेटे आज़ाद का जन्मदिन, अनदेखी तस्वीरें-वीडियो हुए वायरल, बर्थडे पार्टी में आमिर के बड़े बेटे जुनैद भी आए नज़र… (Aamir Khan Celebrates Son Azad’s Birthday With Ex-Wife Kiran Rao, See Viral Pictures & Video)

Share this article